
नई दिल्ली: ट्विटर (Twitter) को खड़ा करने वाले जैक डोर्सी के एक कदम से एलन मस्क (Elon Musk) को कड़ी चुनौती मिल रही है. एलन मस्क ने नवंबर 2022 में ट्विटर का खरीदकर इसे X नाम दे दिया. अब ट्विटर के फाउंडर रहे जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने एक नया प्लेटफॉर्म ‘ब्लूस्काई’ (Blue Sky) तैयार किया. खास बात है कि जैक डॉर्सी के इस प्लेटफॉर्म को अमेरिका में यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
अमेरिका में करीब डेढ़ लाख लोगों ने X का उपयोग करना छोड़ दिया और अब वे नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लू स्काई पर शिफ्ट हो रहे हैं. यूजर्स के X छोड़ने की वजह यह भी बताई जा रही है कि एलन मस्क ने अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन और प्रचार किया था इसलिए अमेरिकन उन्हें संदेह की नजर से देख रहे हैं.
ब्लूस्काई, एक डिसेंट्रलाइज्ड माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. इस ऐप की शुरुआत जैक डॉर्सी साल 2019 में कर चुके थे. पहले यह प्लेटफॉर्म इनवाइट ओनली बेस्ड था, जिससे डेवलपर्स नए फीचर्स की जांच कर सकें. ब्लूस्की के सीईओ जे ग्रेबर अब प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं, जो एक पब्लिक बेनिफिट कॉर्पोरेशन को ऑपरेट करता है.
ब्लूस्काई के फीचर्स
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved