
उज्जैन। शहर में नगर निगम द्वारा लोगों को सार्वजनिक शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए अलग-अलग इलाकों में टॉयलेट बनाए हुए हैं लेकिन बहुत से शौचालय ऐसे भी हैं जिनकी साफ सफाई न होने के कारण जहाँ गंदगी फैली हुई है। इस समय शहर के अधिकांश शौचालयों में सफाई नहीं हो रही है। शौचालयों की टोटियों में पानी ही नहीं आ रहा है। पानी तब जाएगा जब टंकी में पानी होगा।
शौचालय में ही कूड़े के ढेर पड़े हुए थे। बदबूदार माहौल के चलते शौचालयों में अलग से गंदगी पड़ी है। सफाई भी नहीं हुई। ऐसे शौचालयों के अंदर जाना तो दूर पास से गुजरना मुश्किल हो रहा है। आज वल्र्ड टॉयलेट डे हैं। इंदौर में निगम प्रशासन द्वारा सेल्फी विद शौचालय शौचालय सुपर स्पॉट अभियान शुरू किया। उज्जैन में इस दिवस पर अभियान तो दूर बदहाल शौचालयों की सुध तक नहीं ली गई हैं। बता दें कि मानव स्वच्छता को ध्यान में रखकर 2001 में इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई थी। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों के पर्सनल हाइजीन और स्वच्छता रखने से है। लोगों को टॉयलेट का उपयोग बताने उनके स्वास्थ्य को किसी भी करण से प्रभावित होने से बचाने के लिए विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved