img-fluid

अभिनेता दर्शन थुगुदीपा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अंतरिम जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी पुलिस

November 19, 2024

बंगलूरू। रेणुकास्वामी हत्याकांड (Renukaswami Murder Case) के मुख्य आरोपी कन्नड़ अभिनेता (Kannada Actors) दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thugudeepa) को दी गई अंतरिम जमानत (Interim Bail) को चुनौती देने के लिए जल्द सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपील दायर की जाएगी। बंगलूरू पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। चार महीने से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद 47 वर्षीय अभिनेता 30 अक्तूबर को बल्लारी जेल से बाहर आया था। इसके कुछ ही घंटों बाद कर्नाटक हाई कोर्ट ने उसे रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराने के लिए मेडिकल आधार पर छह हफ्तों की राहत दी थी।


पत्रकारों से बात करते हुए बंगलूरू पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने कहा, “प्रक्रिया जारी है और हम जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेंगे।” बता दें कि अभिनेता दर्शन को 11 जून को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य लोग सह-आरोपी है। पवित्रा बंगलूरू जेल में बंद है और अन्य आरोपियों को अलग-अलग जेलों में रखा गया है। इस मामले में दर्शन क्लब का हिस्सा राघवेंद्र भी आरोपी है। उसी ने रेणुकास्वामी को यह कहकर दर्शन के पास लेकर आया था कि कन्नड अभिनेता उससे मिलना चाहते थे। इस दौरान उसे (रेणुकास्वामी) प्रताड़ित किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

Share:

  • 'देश की 30 फीसदी खेती की जमीन पर मिट्टी की गुणवत्ता खराब हो रही', कृषि मंत्री ने जताई चिंता

    Tue Nov 19 , 2024
    नई दिल्ली। कृषि मंत्री (Agriculture Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने देश में मिट्टी (Soil) की खराब होती उर्वरता (Fertility) पर चिंता व्यक्त की। कृषि मंत्री ने कहा कि इससे देश की 30 प्रतिशत भूमि प्रभावित हो रही है। उन्होंने टिकाऊ खेती के लिए मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने की तत्काल जरूरत पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved