
लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कार सवार (car rider) ने स्कूटी को टक्कर मार (hit scooter) दी. इतना ही नहीं, कार चालक स्कूटी को करीब एक किलोमीटर तक घसीटते (dragged for a kilometer) हुए ले गया. इस हादसे में 2 युवक घायल हो गए.
ये घटना लखनऊ के पीजीआई स्थित किसान पथ पर हुई. जहां एक कार तेजी से चली आ रही थी. तभी उसने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, स्कूटी पर 2 युवक सवार थे, दोनों को हादसे में चोटें आई हैं।
हादसे के दौरान स्कूटी कार के बोनट के नीचे फंस गई और फ्लाईओवर पर करीब एक किलोमीटर तक घसीटती चली गई. इस दौरान स्कूटी से चिंगारी निकलती हुई साफ तौर पर देखी जा सकती हैं. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहगीरों ने कार चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने कार की रफ्तार धीमी करने की बजाय और तेज कर दी. वह स्कूटी को घसीटता हुआ ले गया. हालांकि राहगीरों ने पीछा कर कार सवार को पकड़ लिया, और घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही प्रयागराज निवासी कार चालक चंद्र प्रकाश को पीजीआई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved