
केदारनाथ । केदारनाथ सीट पर हुए उपचुनाव (By-election on Kedarnath seat) में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल (BJP candidate Asha Nautiyal) जीती (Won) । उत्तराखंड की एक मात्र सीट पर हुए उपचुनाव के लिए जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिबंध कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को शिकस्त दी है।
मतगणना में तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह हैं,जबकि चौथे नंबर पर उत्तराखंड क्रांति दल के आशुतोष भंडारी हैं। बता दें कि उत्तराखंड की एकमात्र सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। इस दौरान सीट पर 57.64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस सीट पर भाजपा विधायक शैलारानी रावत के इसी साल जुलाई में निधन हो जाने के कारण फिर से चुनाव हुआ ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved