img-fluid

इतिहास रचने से सिर्फ 43 रन दूर किंग कोहली, कंगारुओं की धरती पर बना सकते है बड़ा रिकॉर्ड

November 27, 2024

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का दूसरा मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा. 6 दिसंबर खेला जाने वाला ये मैच डे-नाइट होगा. यानी इस मुकाबले में रेड बॉल की जगह पिंक बॉल को इस्तेमाल किया जाएगा. ये मैच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी खास रहने वाला है. इस मैच में वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, एक ऐसा रिकॉर्ड जो अभी तक कोई भी विकेट खिलाड़ी एडिलेड की धरती पर नहीं बना सका है.

एडिलेड टेस्ट मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए विराट कोहली एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. एडिलेड में विराट का बल्ला जमकर चलता है. इस मैदान पर कोहली के रिकॉर्ड काफी डराने वाले हैं. एडिलेड ओवल मैदान पर विराट ने अभी तक 11 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 73.61 के औसत से 957 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक भी शामिल हैं. यानी विराट को एडिलेड में खेलना काफी पसंद है, जो इन आंकड़ों से साबित भी होता है.


बता दें, अगर विराट कोहली इस डे-नाइट मैच में 43 रन बना लेते हैं तो एडिलेड ओवल मैदान पर उनके 1000 इंटरनेशनल रन पूरे हो जाएंगे. खास बात ये है कि एडिलेड ओवल मैदान पर ये कारनामा करने वाले विराट पहले विदेशी खिलाड़ी होंगे. यानी विराट के अलावा किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर इतने रन नहीं बनाए हैं. कोहली के अलावा ब्रायन लारा ने इस मैदान पर 940 रन बनाए थे. वहीं, टेस्ट फॉर्मेट की बात की जाए तो विराट कोहली ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 63.62 के औसत से 509 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल है.

विराट कोहली के बल्ले से पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक देखने को मिला था. उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 रन बनाए थे. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 143 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने 16 महीने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में शतक लगाया था. इसके बाद से ही वह टेस्ट में शतक लगाने से जूझ रहे थे.

Share:

  • CM से सम्मानित गोरखपुर की पहली महिला पायलट ने किया सुसाइड, बॉयफ्रेंड अरेस्ट

    Wed Nov 27 , 2024
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के पवई इलाके में एयर इंडिया की महिला पायलट (women pilots of air india) ने आत्महत्या कर ली। पवई पुलिस ने 25 साल की सृष्टि तुली की मौत के मामले में उसके 27 वर्षीय बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को अरेस्ट किया है। युवती के परिजनों ने गंभीर आरोप उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved