
नई दिल्ली । आज दक्षिण दिल्ली(South Delhi) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)पर एक शख्स ने लिक्विड फेंकने की कोशिश (Try to throw liquid)की। यह घटना उस वक्त हुई जब अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ग्रैटर कैलाश इलाके में पदयात्रा कर रहे थे। इस बीच आम आदमी पार्टी ने हमले को लेकर बड़ा दावा कर दिया है।
आप के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलानेकी कोशिश हुई है। जिस शख्स ने केजरीवाल पर लिक्विड फेंका, उसके एक हाथ स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस थी। वह स्प्रिट फेंकने में को कामयाब हुआ लेकिन माचिस से जला नहीं सका। यह स्प्रिट केजरीवाल जी और मुझ पर गिरी।
उन्होंने कहा, आज दिल्ली के बीचोबीच अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश हुई। यह बहुत गंभीर बात है। जब से अरविंद केजरीवाल ने पदयात्रा शुरू की है, बीजेपी को नींद आना बंद हो गई है। उन्हें तीसरी बार दिल्ली में हार दिखाई दे रही है। ऐसे में बीजेपी बेईमानी पर उतर आई है।
उन्होंने कहा, ऐसा हमला पहली बार नहीं हुआ। विकासपुरी पर केजरीवाल पर जानलेवा हमला हुआ, पुलिस देखती रही मुस्कुराती रही। नांगलोई में बीजेपी के गुंडों ने हमला किया। बुराड़ी में भी हमले की कोशिश की गई। आज भी आधी कोशिश कामयाब हुई।
आप ने बताया कौन है हमलावर
जिस शख्स ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया उसे पकड़ लिया गया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, यह लड़का अशोक कुमार है। आधे घंटे के अंदर इसका फेसबुक प्रोफाइल भी ढूंढ लिया गया है। अरविंद केजरीवाल से लेकर बांसूरी स्वराज तक, करीब 15-20 लोगों को यह फॉलो करते हैं। यह बीजेपी के औपचारिक सदस्य हैं। दिल्ली में हारता हुआ देख आज बीजेपी के नेताओं ने केजरीवाल जी के ऊपर स्प्रिट फिंकवाकर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved