img-fluid

MP : पन्ना में 4.17 करोड़ के 127 हीरों की नीलामी 4 दिसंबर से, कारोबारियों के लिए विशेष इंतजाम

December 03, 2024

पन्ना. मध्य प्रदेश (MP) के पन्ना (Panna) जिले में 4 दिसंबर (December 4) से उथली खदानों से निकाले गए हीरों (diamonds) की नीलामी (Auction) की जाएगी. इस नीलामी में 4.17 करोड़ रुपये (4.17 crores) कीमत के 127 हीरे रखे जाएंगे. बताया जा रहा है कि यह नीलामी तीन दिन तक चलेगी.



खनिज एवं हीरा निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि व्यापारियों के लिए सर्वसुविधायुक्त नीलामी हॉल तैयार किया गया है. इसमें एलईडी लाइट्स, सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं. नीलामी में भाग लेने के लिए व्यापारियों को मात्र 5,000 रुपये की अमानत राशि जमा करनी होगी.

बता दें नीलामी में 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रूपये अनुमानित कीमत के कुल 127 नग छोटे-बड़े हीरे रखे जाएंगे. इसके साथ ही कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित नीलामी में अन्य छोटे-बड़े हीरे भी नीलाम किए जाएंगे.

खनिज अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि ऐसे व्यापारी जो बोली लगाकर रॉयल्टी जमा नहीं करते, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा. इससे न केवल हीरा मालिक बल्कि सरकार को भी नुकसान होता है.

नीलामी से पहले व्यापारियों को हीरों का निरीक्षण करने का मौका दिया जाएगा. पिछले अनुभवों को देखते हुए इस बार सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
यह नीलामी तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें लगभग 127 हीरे रखे जाएंगे. इनका कुल वजन 300.13 कैरेट बताया जा रहा है. जिसकी कीमत 4 करोड़ 11 लाख रुपये बताई जा रही है. इसमें दूर-दूर से ई-पेपर के माध्यम से पोर्टल के माध्यम से व्यापारियों को सूचित कर दिया गया है. साथ ही, सूरत मुंबई और दिल्ली से व्यापारी इसमें शामिल होने के लिए आने वाले हैं.

Share:

  • मौसम विभाग की भविष्यवाणी, इस साल सामान्य रहेगी ठंड, कम होंगे शीतलहर वाले दिन

    Tue Dec 3 , 2024
    नई दिल्ली। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने इस साल सामान्य ठंड (General cold) की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि भारत में हल्की सर्दी पड़ने के साथ शीतलहर (cold wave) वाले दिन कम होंगे। साथ ही इस मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved