img-fluid

Rajasthan: पुलिसकर्मी ने जज साहब को नहीं दी सही से सलामी, जानें क्या मिली सजा

December 06, 2024

नई दिल्ली. राजस्थान (Rajasthan) के जालोर (Jalore) में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां जिला कोर्ट (District Court) में एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) को जज (judge) के सामने सही तरीके से सलामी (salute) न करना भारी पड़ा है. पुलिसकर्मी का ये रवैया जज को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने पुलिसकर्मी की शिकायत पुलिस महानिरीक्षक से कर दी.


दरअसल, हेड कांस्टेबल पूनमाराम ने कोर्ट में पेश होने के दौरान न्यायाधीश को सही तरीके से सैल्यूट नहीं किया. इसपर जज नाराज हो गए, उन्होंने माना कि पुलिसकर्मी को उचित ट्रेनिंग की आवश्यकता है. जिला सेशन न्यायालय के न्यायाधीश मोहम्मद हारून ने पुलिस महानिरीक्षक को इस बाबत निर्देश दिया. जिसके बाद एसपी ने पुलिस महानिरीक्षक और जिला न्यायालय के आदेशानुसार पुनमाराम को 7 दिनों तक पुलिस लाईन में परेड करवाने और सैल्यूट का अभ्यास कराने का निर्देश दिया.

इसके साथ ही, उन्हें कोर्ट में उपस्थिति के दौरान अपनाए जाने वाले नियमों के बारे में भी पूरी जानकारी दिए जाने की बात कही. साथ ही इस आदेश के पालन की रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर संबंधित कार्यालय में भेजने निर्देश दिया गया है.

7 दिनों तक चलेगी ट्रेनिंग
एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि माननीय न्यायालय और पुलिस महानिरीक्षक के आदेश अनुसार हेड कांस्टेबल पूनमाराम को 7 दिन की ट्रेनिंग के लिए निर्देशित करने के आदेश किए गए हैं. जिसमें उन्हें आदेश के संदर्भ में 7 दिनों तक पुलिस लाइन में परेड करवाने और सैल्यूट का अभ्यास करने के लिए पनिर्देशित किया है.

Share:

  • ममता, उमर, आतिशी समेत कई राज्‍य के CM होंगे महाकुंभ में अतिथि, योगी ने मंत्रियों को सौंपा काम

    Fri Dec 6 , 2024
    प्रयागराज । प्रयागराज में दिव्य और भव्य (Divine and Magnificent in Prayagraj)रूप से आयोजित होने वाले महाकुम्भ 2025 की दिव्यता(The Divinity of Maha Kumbh 2025) और भव्यता को वैश्विक स्तर(grandeur to the global level) पर प्रचारित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के राज्यवार दौरे तय कर दिए हैं। यह मंत्री अपने आवंटित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved