
नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में खुलेआम गैंगवार हो रहा है (Gang war is happening openly in Delhi) । इस मुद्दे पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को घेरा ।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज सुबह जब सोकर उठा तो पता चला कि दिल्ली के विश्वास नगर में मॉर्निंग वॉक कर अपने घर की तरफ जा रहे बर्तन व्यापारी की बीच सड़क आठ गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और उनकी हत्या कर फरार हो गए। हमने कभी ऐसी कल्पना नहीं की थी कि दिल्ली का माहौल एक दिन ऐसा होगा, जब सड़कों पर सरेआम गोलियां चलेंगी।
उन्होंने कहा, दिल्ली में रोज ऐसी गोलीबारी की घटनाएं सुनने को मिल रही हैं। दिल्ली में खुलेआम गैंगवार हो रहा है। 90 की दशक में हम सुनते थे कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड का राज था, वैसे ही दिल्ली में आज गैंगस्टर का राज है। गैंगस्टर खुलेआम बिजनेसमैन को फिरौती के कॉल दे रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड के हिसाब से अभी तक ऐसी 160 कॉल आ चुकी है, लेकिन जो केस पुलिस के पास नहीं, वो कितने ज्यादा होंगे ?
केजरीवाल ने कहा कि पैसे के बदले परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी मिलती है। बहुत सारे बिजनेसमैन आज के समय में दिल्ली छोड़कर दूसरे राज्यों में जा रहे हैं। दिल्ली के अंदर बहुत ही भयानक वातावरण बन रहा है। लोग अपनी सुरक्षा के लिए आखिर किसके पास जाएं? यहां पर महिलाओं का अपहरण कर उनका मर्डर हो जाता है। उनके रेप हो रहे हैं, रोजाना छेड़खानी का सामना करना पड़ रहा है। वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। सड़क पर लोग मोबाइल फोन लेकर नहीं चल सकते, चेन स्नेचिंग की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। दिल्ली के कोने-कोने में ड्रग्स बिक रही हैं, ऐसे में लोग किसके पास जाएं?
उन्होंने कहा, कानून के तहत दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के गृहमंत्री अमित शाह की है। वो कहां हैं? दिल्ली में जब इतनी घटनाएं हो रही हैं, तो उनको इस पर कुछ तो बोलना चाहिए। दिल्ली की सुरक्षा को लेकर वह क्या कदम उठा रहे हैं, यह बताना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा, संविधान के अंदर ऐसी व्यवस्था है कि दिल्ली के अंदर दो सरकारें साथ-साथ चलती हैं। दिल्ली में स्कूल, अस्पताल और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी हमारी है, जिसको हमने ठीक कर दिया। लेकिन संविधान के अनुसार दिल्ली में कानून व्यवस्था को ठीक करने की जिम्मेदारी केंद्र की भाजपा सरकार, गृहमंत्री अमित शाह की है। अगर यहां पर स्कूल या बिजली खराब होगी तो लोग हमसे पूछेंगे, लेकिन कानून व्यवस्था खराब होगी तो उन्हीं से पूछा जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved