img-fluid

मुर्शिदाबाद में अवैध बम बना रहे तीन लोगों की मौत, धमाके में उड़ गए छत के परखच्चे

December 09, 2024

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक घर में ब्लास्ट होने से तीन लोगों की मौत हो गई है. ये विस्फोट घर में बम फटने से हुआ है. ब्लास्ट इतना तेज था कि घर की छत ढह गई और आस पड़ोस के लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अब मामले की जांच करनी है.


इस बम धमाके में एक व्यक्ति इस कदर घायल हुआ कि उसे मुर्शिदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह धमाका अवैध बम बनाने के दौरान हुआ. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर कितने दिनों से यहां पर बम बना रहा था. विस्फोट इतना भीषण था कि एक मकान ही बुरी तरह ढह गया और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, यह धमाका मामून मुल्ला नाम के शख्स के घर पर हुआ, जहां अवैध तरीके से बम बनाए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि घमाका कच्चा बम बांधने के दौरान हुआ. मकान गिरने के कारण पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर दी है और टीम मामले की जांच कर रही है.

Share:

  • 'वृंदावन छोड़ने के बाद भी श्रीकृष्ण ने गांव की संस्कृति नहीं छोड़ी'- CM मोहन यादव

    Mon Dec 9 , 2024
    डेस्क: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार (8 दिसंबर) को दिल्ली में धनराज नाथवानी के कार्यक्रम में शामिल हुए. यह कार्यक्रम दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने धनराज नथवाणी द्वारा रचित म्यूजिक एलबम ‘राजाधिराज लव, लाइफ, लीला’ का विमोचन किया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved