
नई दिल्ली । पश्चिमी विक्षोभ के कारण (Due to Western Disturbance) पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई (There was Snowfall in the Mountains as well as Rain in Delhi-NCR) ।
दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर और नवंबर पूरी तरीके से बगैर बारिश के चले गए थे। अब दिसंबर के पहले हफ्ते के बाद रविवार को देर शाम दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई और कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई। इसका अनुमान मौसम विभाग ने पहले ही लगा रखा था। अनुमान यह भी है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास तक जाएगा। जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर एक तरफ जहां बर्फबारी शुरू हो गई, वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के बाद ठंड के बढ़ने के आसार हैं और पारे में भी लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। दिल्ली के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक भी पहुंच गया था। वही नोएडा में भी तापमान 7 से 8 डिग्री तक पहुंच गया था। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कोहरे और पारे में गिरावट के चलते लोगों को ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है। वहीं, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से आने वाली ठंडी हवाएं और एक नए पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह बदल दिया है। मौसम विभाग की माने तो, मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में ठंड और बढ़ेगी। इससे पारा लुढ़केगा। ऐसे में आने वाले दोनों में न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा सकता है। साथ ही, अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने का अनुमान है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved