img-fluid

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश

December 09, 2024


नई दिल्ली । पश्चिमी विक्षोभ के कारण (Due to Western Disturbance) पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई (There was Snowfall in the Mountains as well as Rain in Delhi-NCR) ।

दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर और नवंबर पूरी तरीके से बगैर बारिश के चले गए थे। अब दिसंबर के पहले हफ्ते के बाद रविवार को देर शाम दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई और कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई। इसका अनुमान मौसम विभाग ने पहले ही लगा रखा था। अनुमान यह भी है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास तक जाएगा। जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर एक तरफ जहां बर्फबारी शुरू हो गई, वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के बाद ठंड के बढ़ने के आसार हैं और पारे में भी लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। दिल्ली के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक भी पहुंच गया था। वही नोएडा में भी तापमान 7 से 8 डिग्री तक पहुंच गया था। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कोहरे और पारे में गिरावट के चलते लोगों को ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है। वहीं, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से आने वाली ठंडी हवाएं और एक नए पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह बदल दिया है। मौसम विभाग की माने तो, मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में ठंड और बढ़ेगी। इससे पारा लुढ़केगा। ऐसे में आने वाले दोनों में न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा सकता है। साथ ही, अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने का अनुमान है।

Share:

  • PM Modi launches Bima Sakhi Yojana

    Mon Dec 9 , 2024
    Panipat. PM Modi is on a visit to Panipat in Haryana today. Here he launched LIC’s ‘Bima Sakhi Yojana’. On this occasion, PM Modi said that the double engine government in Haryana is working at double the speed. He said that today India is taking another strong step towards women empowerment. Today is special for […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved