img-fluid

जम्मू: सीमा पार आतंकी घुसपैठ की फिराक में, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

December 12, 2024

जम्मू: मौसम में बदलाव के साथ ही कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. जिसके कारण कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. अंतराष्ट्रीय सीमा पर घने कोहरे की आड़ में आतंकी घुसपेठ की फिराक में हैं. घुसपेठ की आशंका के बाद बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया. आतंकियों की साजिशों को नाकाम करने के लिए सेना की तरफ से महा ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान, सीआरपीएफ के जवान, जम्मू पुलिस के जवानों ने बड़े पैमाने पर ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए बॉर्डर पर जवान अलर्ट बने हुए हैं.

भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी संख्या में आतंकी घुसपेठ की फिराक में हैं. सूत्रों की माने तो सीमा पार बने लॉन्चिंग पैड में सैकड़ों की तादाद में आतंकी मौजूद हैं. सीमा पार इस समय 18 ट्रेंनिंग कैंप और 37 लॉन्चिंग पैड एक्टिव हैं.


जानकारी के मुताबिक यह आतंकी नदी नालों के जरिए, सुरंग के जरिए भारतीय सीमा में घुसपेठ की कोशिश कर रहे हैं. नियंत्रण रेखा पर बर्फ पढ़ना शुरू हो चुकी है. वहां पर घुसपेठ के रास्ते बंद हो चुके हैं, ऐसे में आतंकी अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेहद नजदीक पहुंचे हैं. ताकि भारतीय सीमा में घुसपेठ कर सके. सरहद और सरहद के पार दुश्मन पर पेनी नजर रखने के लिए सेना ड्रोन का सहारा ले रही है.

बॉर्डर पर सेना की तरफ से बड़े पैमाने पर एंटी टनल ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. ऊंची-ऊंची घास जंगल के इलाके और नदी नालों में खेतों में जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि अगर पाकिस्तान के पालतू आतंकी सीमा में घुसपेठ करे तो उन्हें निस्तेनाबूद किया जाए.

Share:

  • पश्चिम बंगाल में पुरी जगन्नाथ धाम की तर्ज पर बन रहे मंदिर का BJP ने किया विरोध, ममता सरकार को घेरा

    Thu Dec 12 , 2024
    कोलकाता । पुरी जगन्नाथ धाम (Puri Jagannath Dham) की तर्ज पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) दीघा में बन रहे जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच राजनीति तेज हो गई है. विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी (Subhendu Adhikari) ने ममता सरकार (Mamata government) द्वारा बनाए जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved