img-fluid

अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक ने फेंका 13 गेंदों का ओवर, लुटा दिए इतने रन; जानें

December 12, 2024

नई दिल्‍ली । जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान (Zimbabwe and Afghanistan)के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज(Three match T20 series) का पहला मुकाबला(First encounter) बुधवार, 11 दिसंबर की शाम को हरारे(Harare) में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने अफगानिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया। यह मैच तो वैसे बेहद ही रोमांचक था, मगर जिम्बाब्वे की पारी के दौरान अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक ने कुछ ऐसा किया कि फैंस को जम्हाई आने लगी। नवीन उल हक ने इस मैच में अपने एक ओवर में 13 गेंदें फेंकी। जी हां, इन 13 में से 6 गेंदें वाइड और 1 नो बॉल थी। चार वाइड गेंदें तो नवीन ने लगातार डाली। उनके इस मेराथन ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह घटना जिम्बाब्वे की पारी के 15वें ओवर की है। इस ओवर से पहले मैच अफगानिस्तान के कंट्रोल में था। नवीन उल हक ने ओवर की शुरुआत ही वाइड गेंद के साथ की। इसके बाद पहली गेंद पर उन्होंने एक रन दिया और दूसरी गेंद पर नो बॉल पर चौकाा खाया।

फ्री हिट से बचने के प्रयास में नवीन ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डालना चाहते थे, मगर इस प्रयास में उन्होंने 1-2 नहीं बल्कि लगातार चार गेंदें वाइड डाली। हालांकि वह फिर भी नहीं बच पाए। जैसे ही नवीन साइड चेंज करके आए सिकंदर रजा ने उन्हें सामने की ओर चौका लगाया।

इसकी अगली ही गेंद पर नवीन ने जरूर सिकंदर रजा का विकेट लिया, मगर ओवर का अंत होते-होते उन्होंने एक और वाइड गेंद डाल दी। आप भी देखें वीडियो-

जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर दर्ज की जीत

अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 145 रनों का टारगेट जिम्बाब्वे के सामने रखा था, इस स्कोर को मेजबान टीम ने आखिरी गेंद पर चेज किया। नवीन उल हक का यह 15वां ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। जिम्बाब्वे के लिए जीत के हीरो ब्रायन बेनेट रहे जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाना है।

Share:

  • देश में पहली बार ढाई दिन की बच्ची का देहदान, मासूम को सरस्वती नाम मिला

    Thu Dec 12 , 2024
    हरिद्वार: उत्तराखंड में युवा दंपति ने बड़ी मिसाल पेश की है. हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित पुरुषोत्तम नगर निवासी 30 वर्षीय राममेहर और उनकी पत्नी नैंसी ने मेडिकल शिक्षा के लिए अपनी 2.5 दिन की बच्ची के शव को दान दे दिया. दंपत्ति ने दून मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को अपनी बच्ची का शव दान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved