img-fluid

B Tech करके दुकान संभालता…; शादी में छपवाया ऐसा कार्ड, देखकर छूट जाएंगी हंसी

December 13, 2024

नई दिल्‍ली । शादियों का सीजन (शादियों का सीजन )चल रहा है। भारत में लोग धूम-धाम से शादियां(Weddings with pomp and show) करते हैं। कई बार स्पेशल कार्ड्स (Special Cards)भी बनवाएं जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया(Social media) पर शादी का एक ऐसा कार्ड वायरल(Card goes viral) हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जाएगी। इसमें लिखा गया है कि शादी में खाना खाकर जाना, लेकिन सिर्फ एक बार ही, क्योंकि दो हजार रुपये की प्लेट है। इसके अलावा भी इसमें कई चीजें मजाकिया अंदाज में लिखी हैं।


वायरल कार्ड में लिखा है शर्मा जी की लड़की (पढ़ाई में तेज) वेड्स गोपाल जी का लड़का (बी टेक करके दुकान संभालता हुआ।)। वेन्यू की जगह पर लिखा है कि जहां पिछले साल दुबे जी का रिटायरमेंट था ढूंढने के लिए वही कंफ्यूजिंग गेट मिलेगा जो हर बार सेम लगता है।

कार्ड में यह भी छपवाया गया कि शादी हो गई, अब बारी है बुआ और फूफा जी के कलेश की। शादी का हैंगओवर अभी खत्म नहीं हुआ है। रिसेप्शन का ड्रामा जरूर देखने के लिए आएं। यह शाम सात बजे से शुरू होगा। हम खुद रात साढ़े आठ बजे तक आएंगे।

कार्ड में रिसेप्शन की भी गाइडलाइंस दी गई हैं। कहा गया कि प्लीज अपने बच्चों को कंट्रोल करें, इतना महंगा स्टेज उनका प्लेग्राउंड नहीं है। फूफाजी से जरूर मिलके जाएं, वरना उनका मुंह गोलगप्पे जैसे फूल जाता है। खाना खाके जाना पर सिर्फ एक बार। दो हजार प्रति प्लेट का रेट है यार।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह कार्ड डॉ. अजयिता ने पोस्ट किया है। इस पर कई लोगों ने हंसने वाला स्माइली बनाया है। 130 से ज्यादा कमेंट्स और ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। एक ने लिखा कि मेरे बेटे की इस साल जनवरी में शादी हुई थी, अगर मुझे पहले यह कार्ड मिला होता तो मैं भी ऐसा ही बनवाता।

Share:

  • ISRO ने गगनयान के रॉकेट को लांच करने वाले C20 क्रायोजेनिक इंजन का किया सफल परीक्षण

    Fri Dec 13 , 2024
    नई दिल्‍ली । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के महेंद्रगिरी स्थित प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में स्वदेशी C20 क्रायोजेनिक इंजन (C20 Cryogenic Engine) का सी-लेवल हॉट टेस्ट किया है. इस टेस्ट के दौरान इंजन को रीस्टार्ट करने के लिए जरूरी मल्टी-एलिमेंट इग्नाइटर के प्रदर्शन की भी टेस्टिंग की गई. समुद्र तल पर CE20 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved