img-fluid

दिल्ली के सीरियाई दूतावास पर विद्रोहियों का झंडा, असद की विदाई के बाद बदला गया राष्ट्रीय ध्वज

December 13, 2024

नई दिल्ली. सीरिया (Syria) में तख्तापलट (takhtaapalat) के बाद अब राष्ट्र की निशानियां बदलने की कवायद भी शुरू हो गई है. दिल्ली में स्थित सीरिया के दूतावास (Embassy) ने अपना राष्ट्रीय ध्वज (national flag) उतार दिया है. सीरियाई दूतावास ने अब राष्ट्रीय झंडे की जगह विद्रोहियों का झंडा लगा लिया है. दूतावास के इस कदम से पता चलता है कि भारत में सीरिया के राजनयिकों ने विद्रोही गुट की सरकार को मान्यता दे दी है.

दिल्ली में सीरियाई दूतावास ने अब हरा-सफेद-काला और लाल रंग वाले झंडे को अपना लिया है. बता दें कि कभी यह झंडा विद्रोहियों का प्रतीक हुआ करता था, जो सीरिया का राष्ट्रीय ध्वज बनता नजर आ रहा है.


विद्रोहियों के झंडे में क्या सिंबल?
हरा: आशा और आजादी का प्रतिनिधित्व करता है.
सफेद: शांति और अच्छे भविष्य का प्रतीक.
काला: सीरियाई लोगों ने जो मुश्किलें सही उसे दर्शाता है.
तीन लाल सितारे: सीरियाई क्रांति के बारे में बताते हैं.

बर्लिन तक लहराया जा रहा झंडा
बता दें कि नए झंडे का डिजाइन पुराने झंडे से अलग है. पुराने झंडे में दो हरे सितारे थे, जो यूनाइटेड अरब रिपब्लिक के तहत सीरिया और मिस्र के संघ का प्रतीक थे. सत्ता परिवर्तन और नए झंडे को अपनाए जाने से सीरिया के लोगों में जश्न का माहौल नजर आ रहा है. बर्लिन, इस्तांबुल और एथेंस जैसे शहरों में भी सीरिया के विद्रोही गुट के समर्थक नए झंडे को लहराते हुए नजर आ रहे हैं.

 किस राह पर आगे बढ़ेगा भारत?
दिल्ली के सीरियाई दूतावास में झंडा बदल जाने के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि वहां की राजनीतिक पहचान बदल चुकी है. हालांकि, इस बदलाव के बाद यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि भारत जैसे देश सीरिया की नई सरकार के साथ अपने कूटनीतिक और आर्थिक संबंधों को कैसे व्यवस्थित करेंगे.

ऐसे विद्रोहियों के कब्जे में आया सीरिया
दरअसल, सीरिया के विद्रोहियों ने बशर अल असद का किला ढहा दिया है. वह देश छोड़कर रूस में शरण ले चुके हैं. विद्रोहियों ने 27 नवंबर को सीरिया पर पहला किया था और 11 दिनों में पूरी बाजी पलटते हुए दमिश्क पर कब्जा कर लिया. इस दौरान होम्स से लेकर इदलिब, अलेप्पो, हमा, दर्रा और राजधानी दमिश्क तक में विद्रोही गुटों ने अपना झंड़ा गाड़ दिया.

Share:

  • 2029 में नहीं हो सकते देश में एक साथ चुनाव, जानिए सरकारी की मजबूरी

    Fri Dec 13 , 2024
    नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) की अध्यक्षता में कैबिनेट ने गुरुवार को वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) को मंजूरी दे दी। इस कानून के तहत पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने पर विचार किया जा रहा है। मोदी सरकार जल्द ही मौजूदा शीतकालीन सत्र में यह विधेयक पेश कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved