img-fluid

US : अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद कई बड़े फैसले लेंगे ट्रंप, फैसलों के ड्राफ्ट हो रहे तैयार

December 13, 2024

नई दिल्‍ली । डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 20 जनवरी को अमेरिका (America) के राष्ट्रपति पद (President Post) की शपथ लेने के तुरंत बाद कुछ ऐसे बड़े फैसले (Decision) लेने वाले हैं जिनका व्यापक असर देखने को मिलेगा. ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद कहा था कि मैं राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही पहले दिन से ही तेजी से काम करूंगा. माना जा रहा है कि शपथ लेने के बाद पहले ही दिन ट्रंप कई चौंकाने वाले फैसले ले सकते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेते ही 25 से ज्यादा एग्जिक्यूटिव ऑडर्स पर साइन करने वाले हैं. इनमें इमिग्रेशन से लेकर एनर्जी सेक्टर को लेकर बड़े फैसले शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन एग्जिक्यूटिव ऑडर्स के ड्राफ्ट तैयार किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ट्रंप ने अपनी टीम को पहला दिन ऐतिहासिक बनाने का आदेश दिया है. ट्रंप अपने पहले कार्यकाल की तुलना में दूसरे कार्यकाल में ज्यादा तेज गति के साथ काम करना चाहते हैं.

ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में कुछ ही ऐसे आदेश जारी किए थे, जिन्होंने चौंकाया था. जबकि, बाइडेन ने शपथ लेने के बाद पहले ही दिन 17 एग्जिक्यूटिव ऑडर्स पर साइन किए थे. इनमें से ज्यादातर में ट्रंप की नीतियों को पलट दिया गया था. माना जा रहा है कि अब जब ट्रंप दूसरी पारी शुरू करने जा रहे हैं, तो वो पहले दिन बाइडेन की नीतियों को पलटने वाले आदेश जारी कर सकते हैं.


ट्रंप के प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने बताया कि अमेरिकी इस पर भरोसा कर सकते हैं कि ट्रंप ने जो वादे किए थे, उन्हें पहले ही दिन पूरा किया जा सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति अक्सर अपने चुनावी वादों को पूरा करने और संसद की लंबी प्रक्रिया से बचने के लिए एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पास करते हैं. हालांकि, इन ऑडर्स को अदालत में चुनौती दी जा सकती है. इसके साथ ही इन ऑडर्स के जरिए जो भी योजना लागू की जाती है, उसकी फंडिंग के लिए संसद की मंजूरी जरूरी होती है.

सूत्रों के हवाले से बताया है कि शपथ लेने के कुछ दिन बाद या हफ्तों में और भी एग्जिक्यूटिव ऑर्डर जारी किए जा सकते हैं. इस पूरे काम की जिम्मेदारी ट्रंप के पुराने सहयोगी स्टीफन मिलर के पास हैं. मिलर व्हाइट हाउस में चीफ एडवाइजर भी होंगे.

पहले दिन ट्रंप जो एग्जिक्यूटिव ऑर्डर जारी कर सकते हैं, उनमें सबसे अहम इमिग्रेशन का मुद्दा होगा. चुनाव के दौरान ट्रंप का पूरा फोकस इमिग्रेशन पर ही था. माना जा रहा है कि ट्रंप पहले दिन एक ऑर्डर जारी कर मेक्सिको बॉर्डर पर और सैनिक भेज सकते हैं. इसके साथ ही अधिकारियों को बिना क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले अवैध अप्रवासियों को गिरफ्तार करने और मेक्सिको सीमा पर फिर से दीवार खड़ी करने का अधिकार मिल जाएगा.

ट्रंप ने हाल ही में NBC को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो पहले दिन जन्मजात नागरिकता वाले प्रावधान को खत्म करने की योजना बना रहे हैं. अमेरिका में जन्म लेने वाले हर व्यक्ति को पैदा होते ही अमेरिकी नागरिकता मिल जाती है. फिर चाहे उसके माता-पिता किसी भी देश के नागरिक हों.

हालांकि, माना जा रहा है कि ट्रंप के कई एग्जिक्यूटिव ऑडर्स को अदालती चुनौती का सामना भी करना पड़ सकता है. लेकिन ट्रंप के सलाहकारों का कहना है कि वो किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि ट्रंप के ये फैसले पहले ही दिन से लागू होंगे या नहीं.

Share:

  • Maharashtra: Amid tussle over ministry, Shinde announces that Shiv Sena will contest BMC elections as part of Mahayuti

    Fri Dec 13 , 2024
    Mumbai. The division of ministries has not been done yet in the Fadnavis government in Maharashtra. The leaders of Shiv Sena, NCP and BJP, who are part of Mahayuti, are continuously holding meetings regarding the division of departments. There were also reports of Deputy CM Eknath Shinde being angry, but amidst all this, Shinde has […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved