
डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले के आष्ठा (Ashta) में परमार दंपत्ति द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में राजनीतिक गर्मा गई है. कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने आष्टा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ज्वाइन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था बीजेपी ज्वाइन नहीं की इसलिए जान देना पड़ी. दूसरी तरफ बीजेपी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मनोज परमार (Manoj Parmar) के लिए बीजेपी में कोई जगह नहीं थी.
सीहोर जिले के आष्टा में कांग्रेस नेता मनोज परमार की मौत और उनकी पत्नी की आत्महत्या के मामले को लेकर सियासत तेज है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कहा, ”मनोज परमार के बेटे ने उन्हें बताया है कि भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा था. यह भी कहा जा रहा था कि जब तक भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे, तब तक जांच चलती रहेगी. मनोज परमार के आष्टा और इंदौर स्थित ठिकानों पर ईडी की टीम ने कुछ दिनों पहले छापामार कार्रवाई की थी”.
जीतू पटवारी ने यह भी आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी ने सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल करते हुए गैर इरादतन हत्या की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मृतक मनोज परमार द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराने और सार्वजनिक करने की मांग भी उठाई है.
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा, ”मनोज परमार ने 8 करोड़ रुपए की राशि का घोटाला किया था और इस राशि का हिस्सा गुल्लक टीम के माध्यम से राहुल गांधी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी तक पहुंचा है, इसलिए उनकी मौत पर पटवारी द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं”.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved