img-fluid

यूनुस सरकार के खिलाफ भारत में फैलाई जा रही फर्जी खबरें! जानें बांग्लादेश में किसने किया ये दावा

December 13, 2024

डेस्क: भारत और बांग्लादेश के रिश्ते अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. बांग्लादेश लगातार एक के बाद एक ऐसे कदम उठा रहा है जिससे भारत को असहजता हो सकती है. इसी बीच बांग्लादेश की एक फैक्ट चेक वेबसाइट ने भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया को लेकर निशाना साधा है. ढाका स्थित तथ्य-जांच पहल रूमर स्कैनर ने भारतीय मीडिया पर प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली उनकी अंतरिम सरकार के बारे में गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है.

इसने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ फर्जी और गलत सूचना फैलाने वाले 72 प्रतिशत सोशल मीडिया अकाउंट भारत में स्थित हैं. ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, “बांग्लादेश पर भारत की गलत सूचनाओं की बाढ़: असल में क्या हो रहा है?’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया.


रिपोर्ट में कहा गया है कि रूमर स्कैनर की फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 50 अकाउंट की पहचान की है, जिन्होंने कथित तौर पर 5 से 13 अगस्त के बीच बांग्लादेश में अगस्त की घटनाओं से संबंधित कई तस्वीर, वीडियो और सूचनाओं को प्रसारित किया. रिपोर्ट में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले का जिक्र किया गया था. इन पोस्ट को 15.4 मिलियन से अधिक बार देखा गया और कहा गया कि ये “गलत सूचनाएं कई अन्य अकाउंट और मीडिया पर उस समय की संख्या से 10 से 12 गुना अधिक लोगों तक पहुंचीं.”

रयूमर स्कैनर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमले हुए थे, लेकिन इसकी वजह उनकी “राजनीतिक संबद्धता या शिकायतें” थीं. रयूमर स्कैनर ने कहा कि भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया ने इसे सांप्रदायिक हमले के रूप में गलत तरीके से प्रचारित किया.

Share:

  • कोलकाता रेप मर्डर केस, आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को मिली जमानत

    Fri Dec 13 , 2024
    कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता की सियालदह कोर्ट ने शुक्रवार (13 दिसंबर, 2024) को आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पूर्व पुलिस अधिकारी अभिजीत मंडल को डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामले में जमानत दे दी. क्योंकि सीबीआई 90 दिनों की अवधि के भीतर आरोप पत्र दायर नहीं कर सकी.
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved