img-fluid

MP के व्यापारी ने पत्नी के साथ लगाई फांसी, राहुल गांधी को दी थी गुल्लक, ED ने मारा था छापा

December 13, 2024

सीहोर: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुल्लक गिफ्ट करने वाले कारोबारी मनोज परमार ने पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली. मनोज परमार (Manoj Parmar) और पत्नी नेहा का शव उनके घर पर फंदे से लटका हुआ मिला. 5 दिसंबर को ईडी ने मनोज के इंदौर और सीहोर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने छापेमारी के दौरान कई चल-अचल और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए थे, इसके अलावा साढ़े तीन लाख रुपए का बैंक बैलेंस भी फ्रीज किया था.

पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड मामले में कार्रवाई की गई थी. इस मामले में मनोज की गिरफ्तारी भी हुई थी, इसके बाद से वो परेशान थे. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मनोज परमार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी. राहुल को गुल्लक देने के बाद से ही मनोज चर्चा में आए थे. कांग्रेस का आरोप है कि गुल्लक भेंट देने के बाद से ही मनोज बीजेपी के निशाने पर थे. उनके घर से 5 पेज का एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है.


कारोबारी मनोज परमार के तीन बच्चे हैं. मनोज के बड़े बेटे जतिन ने कहा कि ‘ED वालों ने मानसिक तौर पर प्रेशर बनाया था, इस कारण माता-पिता ने सुसाइड किया है’. वहीं मनोज केभाई और हर्षपुर के सरपंच राजेश परमार ने बताया कि मनोज पर ED का मानसिक दबाव था. इससे पहले भी कार्रवाई हुई थी, इससे वह परेशान हो चुका था.

पंजाब नेशनल बैंक में 6 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में कई चल-अचल और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज ईडी ने जब्त किए थे. इसके अलावा साढ़े तीन लाख रुपए का बैंक बैलेंस भी फ्रीज किया गया था. इस मामले में परमार की गिरफ्तारी भी हुई थी, इसके बाद से वे परेशान थे.

Share:

  • अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से मिली जमानत, लोअर कोर्ट ने भेजा था 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

    Fri Dec 13 , 2024
    नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (South Superstar Allu Arjun) को शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने गिरफ्तार कर लिया था। बीते दिनों सिनेमाघर में हुई एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेजने की बात सामने आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved