
पटना । बिहार (Bihar) के अरवल में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी (Construction Company) को निशाना बनाया गया। जिले के करपी थाना क्षेत्र के मखमिलपुर गांव के पास पेट्रोल पंप पर खड़ी सड़क निर्माण कंपनी की गाड़ियों (vehicles) में गुरुवार की देर रात अज्ञात बंदूकधारियों ने आग लगा दी। आधा दर्जन बंदूकधारी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां खड़े रोड रोलर, दो जेसीबी, दो हाईवा, दो ट्रैक्टर पर लगे टैंकर में आग लगा दी। रोड रोलर पूरी तरह जल गए। जेसीबी को भी काफी क्षति पहुंची है। हाईवा और ट्रैक्टर के टायर जले हैं। आशंका व्यक्त की गयी है कि यह नक्सलियों की करतूत है। कुछ दिन पहले लाल पर्चा लगाकर लेवी की मांग की गयी थी।
घटना की सूचना मिलते ही करपी थानाध्यक्ष उमेश राम मध्य रात्रि में पेट्रोल पंप पर पहुंचे। अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृतिकमल भी रात में घटनास्थल पर पहुंचे। कर्मियों ने बताया कि रात में नकाबपोश बंदूकधारी पहुंचे और गाड़ियों में आग लगा कर चले गए। कुछ दिनों पूर्व लाल कलम से पर्चा लिखकर लेवी की मांग की गई थी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि नक्सलियों ने आगजनी की है।
हालांकि नक्सली घटना होने से पुलिस ने इनकार किया है। शुक्रवार को एसपी राजेंद्र कुमार भील ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर जांच की। पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। एसपी ने पकड़े गए कुछ लोगों से पूछताछ की। कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अबतक इस संबंध में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। इस घटना से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। कंपनी ने अपने सभी कर्मियों को छुट्टी पर भेज दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved