
इंदौर। शहर में स्थित प्राचीन (Ancient) रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjit Hanuman Temple) पर हर वर्ष रणजीत अष्टमी (Ranjit Ashtami ) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस साल रणजीत अष्टमी के मौके पर 23 दिसंबर को अलसुबह विशाल प्रभातफेरी (Morning walk) निकाली जाएगी। चार दिनी आयोजन 20 दिसंबर से शुरू होगा। बीते एक माह से मंदिर में इस विशाल और गौरवशाली आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सबसे खास बात कि इसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बीते एक महीने से मंदिर प्रांगण में पहुंचकर युवा अलग-अलग प्रैक्टिस कर रहे हैं।
महिला पुलिस बल भी रहेगा मौजूद
मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि हर साल रणजीत अष्टमी पर निकलने वाली प्रभातफेरी का स्वरूप भव्य होता जा रहा है। इस साल भी लाखों लोगों के प्रभातफेरी में शामिल होने की संभावना है, जिसे देखते हुए इस साल सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। पुलिस वॉच टॉवर भी लगाएगी। साथ ही रात 10 बजे से आने वालों की रेंडम जांच की जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि कोई नशे या हथियार के साथ शामिल होने के लिए न आए। पं. व्यास के मुताबिक ये एक अच्छा संकेत है कि बड़ी संख्या में युवा अपने धर्म से जुड़ रहा है। रणजीत अष्टमी और निकलने वाली प्रभातफेरी को लेकर ये नजर आ रहा है। इस साल भी प्रभातफेरी मंदिर से निकलकर महू नाका, अन्नपूर्णा रोड, नरेंद्र तिवारी मार्ग, फूटी कोठी चौराहा होते हुए फिर मंदिर लौटेगी। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved