
इंदौर। शादी समारोह (wedding ceremony) में एक पुलिसकर्मी (policeman) के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर आधा दर्जन मेहमानों (guests) के खिलाफ केस दर्ज (filed) किया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच में पुराना विवाद चला आ रहा है।
चंदन नगर थाने में पुलिसकर्मी रफीक खान ने रिपोर्ट लिखाई है कि वह ग्रीन पार्क में एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। तभी शादी में आए मंडलेश्वर के पास के एक गांव के रहने वाले पीरु, जमीला, मोती उर्फ मोहसीन, इमरान, यासिन और आबिदा ने पुराने विवाद के चलते हमला कर दिया। फरियादी रफीक जिले के किसी ग्रामीण थाने में पदस्थ है। मारपीट के अन्य मामले में ग्रामीण थाने में भी केस दर्ज हुआ है। शिप्रा पुलिस ने बातया कि विक्की शिवहरे निवासी बूढ़ी बरलाई की शिकायत पर निलेश और अनिल परमार निवासी नई आबादी डकाच्या के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि शराब दुकान के बाहर दोनों ने शराब पिलाने को लेकर हुए विवाद में विक्की के साथ मारपीट की। इसी तरह हातोद पुलिस ने बताया कि योगेश निवासी ग्राम बदरखा के साथ आदर्श मालवीय और यशराज मंडलोई ने मारपीट की।