img-fluid

तालिबान राज में बढ़ रहे दवाइयों के दाम, परेशान अफगानियों ने की ये अपील

December 18, 2024

डेस्क: सर्दियों का मौसम कम तापमान के साथ-साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है. इस साल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सर्दियों के साथ-साथ प्रदूशित हवा ने भी कहर मचा रखा है. सर्दी और खराब हवा से शहरवासियों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, आसमान छूती दवाइयों की कीमतों ने नागरिकों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है.

काबुल के निवासियों का कहना है कि वे अलग-अलग बीमारियों में बढ़ोतरी और राजधानी में दवाओं की ऊंची कीमतों से निराश हैं. लोगों ने तालिबान के स्वास्थ्य मंत्रालय से सभी फार्मेसियों में दवाओं की कीमतों को विनियमित करने के लिए गंभीर कदम उठाने की मांग की है.


ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ, काबुल में कई बीमारियों की वजह वायु प्रदूषण बताया जा रहा है. अफगान न्यूज आउटलेट ‘टोलो न्यूज’ से शिरुल्लाह, जो अपने बेटे के इलाज के लिए परवान से काबुल आए थे, ने राजधानी के मेडिकल स्टोर में महंगी दवाओं के बारे में शिकायत करते हुए कहा, “एक फार्मेसी में, दवा की कीमत अलग है, दूसरी फार्मेसी में यह अलग है. कुल मिलाकर, दवा की कीमत बहुत ज्यादा है.”

उन्होंने आगे कहा, “प्राइवेट अस्पतालों में डॉक्टर अपने परामर्श के लिए अलग से फीस लेते हैं, लैब के पैसे अलग से लगते हैं और दवा की कीमत और भी ज्यादा है.” वहीं एक और नागरिक रहीम गुल ने कहा, “वे दवा का व्यापार कर रहे हैं.”

काबुल में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर सादिक जहीरजई ने अफगान मीडिया को बताया कि 80 फीसद मामले सर्दी, फ्लू और गंभीर छाती के संक्रमण से जुड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि रोगियों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि हमारे पास उनके लिए पर्याप्त बिस्तर भी नहीं हैं.” बता दें कि तालिबान प्रशासन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजधानी में बीमारियों में वृद्धि पर कोई टिप्पणी नहीं की.

Share:

  • देर रात को सुपर कॉरिडोर पर युवक पुलिया से कूदा, मौत

    Wed Dec 18 , 2024
    इंदौर। लोकेश पिता सुखदेव निवासी स्मृति टॉकिज (Smriti Talkies) के पास के शव को पोस्टमार्टम के लिए अरबिंदो अस्पताल (Aurobindo Hospital) भेजा गया है। वह ठेकेदारी करता था। रात को उसने सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) ब्रिज से छलांग लगा दी। यह बात सामने आ रही है कि वह पत्नी से परेशान था। पत्नी कुछ समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved