img-fluid

भारत की तीसरी फिल्म बनी ‘पुष्पा-2’, 14वें दिन 20.8 करोड़ रुपये की कमाई

December 19, 2024

मुंबई। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Allu Arjun and Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़फाड़ कमाई कर रही है। फिल्म जिस दिन से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है उस दिन से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ कर रही है। फिल्म ने 14वें दिन भी यही किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कारनामा किया जो कारनामा आज तक सिर्फ दो फिल्में- ‘स्त्री 2’ और ‘जवान’ कर पाई हैं।

14वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 20.8 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने तेलुगू में 3.25 करोड़ ; हिंदी में 16.25 करोड़; तमिल में 1 करोड़; कन्नड़ में 0.15 करोड़ और मलयालम में 0.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।



फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इसके साथ ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ का कुल कलेक्शन 973.2 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। फिल्म ने तेलुगू में 293.3 करोड़ ; हिंदी में 607.35 करोड़; तमिल में 51.6 करोड़; कन्नड़ में 7.02 करोड़ और मलयालम में 13.93 करोड़ रुपये की कमाई की है।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ने किया ये कारनामा
अल्लू अर्जुन की फिल्म ने हिंदी में 600 करोड़ रुपये के क्लब में अपनी जगह बना ली है। बता दें, अब तक सिर्फ शाहरुख खान की ‘जवान’ (643.87 करोड़ रुपये) और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ (627.02 करोड़ रुपये) ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

Share:

  • सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के ड्राइवर को डेढ़ लाख लेते रंगेहाथ पकड़ा

    Thu Dec 19 , 2024
    जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में लोकायुक्त पुलिस ने धान भंडारण (dhaan Storage) के एक मामले को निपटाने के लिए सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (Sub-Divisional Magistrate) के ड्राइवर को 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मामले में शिकायतकर्ता किसान संग्राम सिंह ने आरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved