img-fluid

MP के बहुचर्चित नाबालिग लड़की के अपहरण की जांच करेगी CBI

December 19, 2024

गुना। गुना (guna) के बहुचर्चित नाबालिग लड़की के अपहरण की जांच अब सीबीआई (CBI) करेगी। हाईकोर्ट ने यह आदेश लड़की के पिता की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर दिया है। पिछले सात सालों से यह मामला हाई कोर्ट में लंबित है। कोर्ट ने माना कि पुलिस की जांच में गंभीर खामियां हैं। इसके चलते एक नाबालिग लड़की का अब तक पता नहीं चल सका है।

हाई कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि गुना पुलिस दो सप्ताह के भीतर इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज नार्को पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट सीबीआई के सुपुर्द करे। सीबीआई जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर लड़की का पता लगाए। जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएं, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। यदि पुलिस की ओर से यह लापरवाही बरती पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।


गुना के आरोन थाना प्रभारी रहे अभय प्रताप सिंह की भूमिका पर भी हाईकोर्ट ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि लड़की के पिता गजेंद्र सिंह चंदेल के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट में तत्कालीन थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह की जानकारी में लड़की का होना उन्होंने बताया था। इस मामले में अपहरण के आरोपी बने जितेंद्र प्रजापति को मास्टर माइंड बताया गया।

पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में किस तरह की जांच की है, यह इसी से पता चलती है कि लड़की के अपहरण के प्रत्यक्ष दर्शियों के बयान अधीनस्थ न्यायालय में पेश नहीं किए गए। जबकि हाईकोर्ट में इन बयानों को अभियोजन की ओर से दिखाया गया था। साल 2017 में जब यह नाबालिग लड़की आरोन इलाके से गायब हुई थी। तब उसकी उम्र 16 साल थी।

लड़की अपने अपहरण के बाद कहां चली गई इसे लेकर पुलिस की जांच प्रगति सिफर रही। कोर्ट ने भी पुलिस द्वारा बताए गए मुख्य आरोपी जितेंद्र को को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। जितेंद्र ने यह तो माना कि उसकी लड़की से मुलाकात थी, लेकिन लड़की कहां है इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। यह बात जितेंद्र के नार्को टेस्ट में भी सामने आई थी।

Share:

  • अंबेडकर विवाद पर भाजपा से अपना समर्थन वापस लेने पर विचार करें नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू - अरविंद केजरीवाल

    Thu Dec 19 , 2024
    नई दिल्ली । अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अंबेडकर विवाद पर (On Ambedkar controversy) नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू (Nitish Kumar and Chandrababu Naidu) भाजपा से अपना समर्थन वापस लेने पर (Withdrawing their support from BJP) विचार करें (Should Consider) । गृहमंत्री अमित शाह के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान पर विपक्षी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved