img-fluid

20 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 20, 2024

1. Rajasthan: जयपुर में CNG और LPG ट्रक में भीषण टक्कर, 5 लोग जिंदा जले, कई गाडिय़ों में भी लगी आग

राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के पास LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई है. हादसे के बाद कई गाड़ियों में आग लग गई, जिसमें 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. पुलिस और प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है. मौके पर 20 से ज्यादा दमकल वाहन (fire engine) आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. इस भीषण दुर्घटना के बाद सुरक्षा के लिए आस-पास का रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है. हादसे के बाद इलाके का मंजर भयावह हो गया है. घटना स्थल पर कई गाड़ियां मौजूद हैं, जो आग लगने के बाद पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं.

2. देश का EV मार्केट 2030 तक होगा 20 लाख करोड़ का, 5 करोड़ नौकरियां भी देगाः गड़करी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Union Road Transport and Highways Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का कहना कि वर्ष 2030 तक भारत (India) का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार (Electric vehicle market) 20 लाख करोड़ रुपये (Rs 20 lakh crore) तक का होगा। तेजी से बढ़ रहे ईवी बाजार से समूचे क्षेत्र में देश भर में पांच करोड़ नौकरियां (Five crore jobs) भी पैदा होंगी। सरकार इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को प्रोत्साहन देने की दिशा में प्रतिबद्ध है, जिसके चलते देश में यह उद्योग तेजी से आगे बढ़ रहा है। ई-वाहन उद्योग की स्थिरता पर आयोजित 8वें कैटलिस्ट कॉन्फ्रेंस- ईवी एक्सपो-2024 को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा देश में 40 फीसदी वायु प्रदूषण के लिए परिवहन क्षेत्र जिम्मेदार है। जीवाश्म ईंधन का आयात हमारे देश में कई समस्याएं उत्पन्न कर रहा है। हम 22 लाख करोड़ रुपये मूल्य के जीवाश्म ईंधन का आयात करते हैं, जो एक बड़ी आर्थिक चुनौती है। ऐसे स्थिति में सरकार हरित ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

3. ओम बिरला ने धक्का-मुक्की की घटना के बाद दिया सख्‍त निर्देश, संसद के गेट पर प्रदर्शन करने लगाई रोक

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha speaker Om Birla) ने गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की की घटना के बाद निर्देश दिया कि कोई भी राजनीतिक दल, सांसद और सांसदों का समूह संसद (Parliament) के किसी भी द्वार पर प्रदर्शन नहीं कर सकते। सूत्रों ने यह जानकारी दी। खबर है कि ‘लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी राजनीतिक दल, संसद सदस्य या सदस्यों का समूह संसद भवन के गेट पर कोई धरना और प्रदर्शन नहीं करेगा।’ गृह मंत्री अमित शाह की बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए विपक्षी सदस्यों ने गुरुवार को मार्च निकाला तो भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पर बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की।


4. भोपाल में अफसरों की कालोनी पर आयकर छापा , जंगल में मिला 52 किलो सोना

राजधानी के निकट अफसरों (Officers) के फार्म हाउस वाली कॉलोनी (colony) के पास मेंडोरी (mendoree) के जंगल (forest) से आयकर (Income tax) विभाग ने रात करीब 2 बजे 52 किलो सोना बरामद किया है। सोना एक कार में लदा हुआ था। मामले के तार लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police)  द्वारा गुरुवार को आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर की गई छापेमारी से जुड़ रहे हैं। पिछले तीन दिन से चल रही बिल्डरों के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक दस करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं। आयकर विभाग के अफसरों ने दो दिन पहले त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें सबसे अधिक 49 ठिकाने भोपाल के शामिल थे। इनमें आईएएस, आईपीएस और राजनेताओं की पसंद वाले नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल थे। कई रिटायर्ड एवं मौजूदा अफसर मेंडोरी और मेंडारी के पास फार्म हाउस पर बने घरों में रहते हैं। आयकर ने इन्हीं कॉलोनियों के पास के जंगल से सोना बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार सोना जब्ती के तार परिवहन विभाग से जुड़ रहे हैं।

5. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 89 वर्ष की उम्र में गुरुग्राम में निधन

हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister)  ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala)  का निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम (Gurugram) में अपने निवास पर अंतिम सांस ली. वह इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के चीफ थे. हरियाणा और देश की सियासत में चौधरी देवीलाल ताऊ मशहूर रहे. वह देश के डिप्टी पीएम भी रहे. देवीलाल की 5 संतानों में चार बेटों में ओमप्रकाश चौटाला भी एक थे. उनके बाकी बेटों का नाम प्रताप चौटाला, रणजीत सिंह और जगदीश चौटाला है. जब देवीलाल डिप्टी पीएम बने तो बड़े बेटे ओमप्रकाश चौटाला ने राजनीतिक विरासत संभाली और हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. ओमप्रकाश 1989 से 1991 तक मुख्यमंत्री रहे. 1991 में लोकसभा चुनाव हारे और यहीं से उनकी राजनीतिक यात्रा समाप्त हो गई. 1999 में ओमप्रकाश चौटाला ने बीजेपी की मदद से हरियाणा में सरकार बनाई. 2005 तक वे हरियाणा के सीएम बने. 2001 में देवीलाल का देहांत हो गया. ओमप्रकाश चार बार हरियाणा के सीएम रहे.

6. संसद में हुआ बेहद कम काम, शीतकालीन सत्र में लोकसभा की 20 बैठकें, चार विधेयक हुए पारित

संसद के शीतकालीन सत्र का आज समापन हो गया। हंगामे के चलते इस बार फिर संसद में उत्पादकता की प्रतिशत बेहद कम रहा। सत्र के समापन पर मीडिया से बात करते हुए संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष द्वारा संसद के कामकाज में व्यवधान डाला गया, जिसके चलते संसद में बेहद कम कामकाज हुआ। रिजिजू ने कहा कि ‘मैं सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से अपील करता हूं कि उन्हें ये सोचना चाहिए कि संसद की उत्पादकता क्यों गिर रही है। हमें संसद की उत्पादकता 100 प्रतिशत से भी ऊपर ले जाने की कोशिश करनी चाहिए न कि उसे कम करने की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसद के इस सत्र में 26 दिनों में लोकसभा की 20 और राज्यसभा की 19 बैठकें हुईं। इस दौरान लोकसभा में चार और राज्यसभा में तीन विधेयक पारित किए गए।’


7. PM मोदी का ऐतिहासिक कुवैत दौरा, 43 साल बाद जा रहा कोई भारतीय प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 दिसंबर को कुवैत दौरे पर जाएंगे. यहां पीएम मोदी का सेरेमोनियल स्वागत होगा. पीएम मोदी का ये दौरा भारतीय पीएम की ओर से 43 साल बाद हो रही है. कुवैत के क्राउन प्रिंस से सितंबर में पीएम की मुलाकात हुई थी. विदेश मंत्रालय में सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने इस दौरे को लेकर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर, महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर 21 और 22 दिसंबर को कुवैत की यात्रा करेंगे. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है और इसलिए, यह काफी महत्व रखती है.”

8. ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना होगा सस्ता, लाइफ-हेल्थ इंश्योरेंस पर खत्म होगा जीएसटी

जीएसटी काउंसिल (GST Council) शनिवार 21 दिसंबर 2024 को लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) और हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) पर लगने वाले जीएसटी में कटौती का फैसला ले सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में महंगी घड़ियों, जूतों और कपड़ों पर जीएसटी रेट्स को बढ़ाने के साथ ही सिगरेट तंबाकू पर 35 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला लिया जा सकता है. जैसलमेर में होने जा रही जीएसटी काउंसिल की बैठक में करीब 148 आईटम्स पर जीएसटी रेट्स में बदलाव करने पर चर्चा हो सकती है. इस बैठक में इसके एविएशन टर्बाइन ईंधन (ATF) को जीएसटी के दायरे में लाने पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है. जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक में टर्म इंश्योरेंस प्लान पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को पूरी तरह खत्म करने पर मुहर लग सकती है. वहीं सीनियर सिटीजंस और अन्य लोग जो 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते हैं उसपर जीएसटी को खत्म किया जा सकता है. जीएसटी काउंसिल कुछ प्रोडेक्ट्स सर्विसेज पर जीएसटी रेट्स को तर्कसंगत बनाने के साथ कुछ आईटम्स पर जीएसटी रेट्स को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर सकता है.


9. संभल में ASI टीम ने किया सर्वे, कार्बन डेटिंग के लिए शिव मंदिर के लिए नमूने

संभल (Sambhal) और उसके आसपास बने 19 कूप और पांच तीर्थों का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम शुक्रवार को सर्वे किया। चार सदस्यीय टीम शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे लखनऊ से संभल (Lucknow to Sambhal) पहुंची। टीम ने खग्गू सराय में स्थित प्राचीन शिव मंदिर और इसके परिसर में खोले गए कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए नमूने लिए हैं। इसके अलावा शहर के अलग अलग स्थानों पर स्थित 19 कूप का भी सर्वे किया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र लिखा था। इसी क्रम में चार सदस्यीय टीम संभल पहुंची। सुबह छह बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक सर्वे किया है।

10. धक्का-मुक्की कांड में दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच, राहुल गांधी से हो सकती है पूछताछ

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने संसद परिसर में कल गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की मामले (push-pull cases) पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पुलिस सबसे पहले धक्का-मुक्की में घायल भारतीय जनता पार्टी के दोनों सांसदों (मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी) का बयान दर्ज करेगी. पुलिस बीजेपी की शिकायत (BJP’s complaint) पर सबसे पहले इन दोनों के बयान लेने वाली है. यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी, ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके. पुलिस घटना से जुड़ी तमाम सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की पड़ताल करेगी. इसके साथ ही मीडिया के कमरे में दर्ज फुटेज भी सबूत के तौर पर जुटाए जाएंगे. ये फुटेज पुलिस को घटना की सटीक जानकारी और साक्ष्य जुटाने में मदद करेंगे. संसद से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करने के लिए दिल्ली पुलिस लोकसभा स्पीकर से इजाजत लेगी.

Share:

  • शनिवार का राशिफल

    Sat Dec 21 , 2024
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 06.52, सूर्यास्त 05.27, ऋतु – शीत पौष कृष्ण पक्ष षष्ठी, शनिवार, 21 दिसम्बर 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved