
मुंबई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा करेंगे। यहां वे प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके लिए वे सोमवार सुबह अपने आवास 10, जनपथ से महराष्ट्र के लिए रवाना हुए और दोपहर करीब दो बजे नांदेड़ पहुंचे। नांदेड़ एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले समेत कांग्रेस नेताओं ने राहुल का स्वागत किया।
राहुल गांधी के इस दौरे को भाजपा ने नाटक करार दिया है। 10 दिसंबर की शाम को मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित इस शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की कांच से बनी प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसके बाद परभणी में हिंसा भड़क उठी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved