img-fluid

इस साल एक ही दिन शुरू होंगे तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच, IND vs AUS के अलावा ये टीमें होगी शामिल

December 24, 2024

नई दिल्‍ली । 2024 में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच(boxing day test match)होलसेल में हो रहे हैं। शायद पहली बार ऐसा होगा, जब एक ही दिन तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू(Test match begins)हो रहे हैं। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया(india vs australia)के अलावा चार और टीमें भी मैदान में होंगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को अगले कुछ दिन तक पूरा मसाला मिलने वाला है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें 26 दिसंबर से टेस्ट मैच खेलने वाली हैं। इनमें से दो मैचों का समय एक ही है, जबकि एक मैच का समय अलग है।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजे से ये मैच खेला जाएगा। वहीं, एक अन्य मैच साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में शुरू होगा। इस मैच की टाइमिंग भारतीय समय के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे होगी। इतने ही बजे से अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुलावायो में खेला जाएगा। इस तरह फैंस अगले कुछ दिन रेड बॉल क्रिकेट का लुत्फ उठाएंगे।


साल के आखिर में आयोजित होने वाले टेस्ट मैचों को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कहा जाता है। इन दिनों ज्यादातर लोगों की छुट्टी होती है तो फैंस बड़ी संख्या में मुकाबला देखने के लिए पहुंचते हैं। यही कारण है कि एमसीजी में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए सारे टिकट बिक चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का क्रेज कितना होता है। एमसीजी की दर्शक क्षमता एक लाख से ज्यादा है। फिर भी टिकट सोल्ड आउट हैं। साउथ अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान मैच भी दिलचस्प होगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल पर साउथ अफ्रीका की नजरें हैं। इस समय साउथ अफ्रीका की टीम ही पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है।

Share:

  • भारत में हाइड्रोजन कारें: क्रांति या सिर्फ एक सपना? जानिए हकीकत

    Tue Dec 24 , 2024
    नई दिल्‍ली। कल्पना करिए कि आप एक ऐसी कार चला रहे हैं, जो पानी से चलती है और वह काले धुएं की जगह गाड़ी से केवल पानी ही उत्सर्जित (एमिशन) होता है। यह कुछ सालों तक किसी साइंस फिक्शन जैसा लगता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। जी हां, क्योंकि हाइड्रोजन कारें (Hydrogen Car) मार्केट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved