
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर विवादित बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने गुरुवार को बेगूसराय में लालू यादव को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि लालू यादव मूर्ख है और उनको संयुक्त राष्ट्र संघ रत्न का पुरस्कार मिलना चाहिए. दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कल खुले शब्दों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री के लिए भारत रत्न देने की मांग की थी. इसके बाद सियासी महकमें में काफी हलचल देखी गई.
विपक्ष के कई लोगों ने कहा कि अन्य लोग भी हैं जो भारत रत्न लेने के लायक हैं. इसी के जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू यादव को चारा घोटाला के लिए, जमीन घोटाला के लिए और भ्रष्टाचार के लिए नेशनल नहीं इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा जाना चाहिए और उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ रत्न से पुरस्कृत करना चाहिए. बातों बातों में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव को मूर्ख नेता करार दिया है और उनकी जमकर आलोचना भी की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved