img-fluid

PM मोदी का यह नई परंपरा ऐतिहासिक, वीर साहिबजादों को बड़ी श्रद्धांजलि

December 27, 2024

नई दिल्लीः नई परंपराओं की शुरुआत करने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक और बदलाव ले कर आई है. आजादी के बाद पहली बार अदम्य साहस और असाधारण उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की बजाय 26 दिसंबर को दिए गए. देखा जाए, तो बहादुर बच्चों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने की बजाय वीर बाल दिवस पर सम्मानित करने की परंपरा शुरू करना सही कदम है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नौ जनवरी, 2022 को उनके साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की याद में हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने का ऐलान किया था. तब से ही हर साल 26 दिसंबर को दिल्ली में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. यह दिवस 10वें गुरु गोविंद सिंह जी के वीर सुपूत सात साल के बाबा जोरावर सिंह और मात्र पांच साल के बाबा फतेह सिंह सरहिंद के शासक वजीर खान के अत्याचारों के बाद भी धर्म परिवर्तन के लिए राजी नहीं हुए और हंसते-हंसते बलिवेदी पर चढ़ गए. तब दोनों साहिबजादों के साथ उनकी माता गुजरी भी कैद की गई थीं, लेकिन वे अपने बेटों को धर्म की रक्षा के लिए सिर नहीं झुकाने और धर्म नहीं बदलने की ही शिक्षा देती रहीं.


साल 1705 में 26 दिसंबर को दोनों साहिबजादों ने वजीर खान की अदालत में धर्म बदलने से इनकार कर दिया और जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के नारे लगाने लगे. क्रोध में आ कर वजीर ने उन्हें दीवार में चुनवाने का हुक्म दे दिया। इस पर भी दोनों बहादुर साहिबजादे धर्म बदलने के लिए तैयार नहीं हुए और शहादत दे दी. इस मौके पर दिल्ली के भारत मंडपम में हुए समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा लोकतंत्र अंत्योदय की प्रेरणा देता है. संविधान हमें सिखाता है कि देश में कोई छोटा-बड़ा नहीं है. गुरु परंपरा में हमें सभी को एक समान भाव से देखना सिखाया है और संविधान भी हमें इस विचार की ही प्रेरणा देता है. वीर साहिबजादों का जीवन हमें देश की अखंडता और विचारों से कोई समझौता नहीं करने का संदेश देता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की विराटता में गुरुओं की सीख है, साहिबजादों का त्याग है. हमारे युवाओं को किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहना चाहिए. भारत का युवा आधुनिक विश्व को दिशा दे सकता है. वीर बाल दिवसे पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा का दिवस है. मोदी ने कहा कि देश के लिए किया गया हर काम वीरता है. देश हित से बड़ा कुछ नहीं है. भारत के युवाओं ने क्रांति में योगदान दिया है. हर सेक्टर में युवाओं को बढ़ावा मिल रहा है. बड़े लक्ष्य ही हमारे लक्ष्य हैं. देश का युवा स्वस्थ्य रहेगा, तभी देश स्वस्थ रहेगा. युवा पीढ़ी ही स्वस्थ भारत का निर्माण करेगी.

Share:

  • Vayve Mobility to unveil Eva, India’s first solar car, at the Bharat Mobility Global Expo 2025 – New Delhi

    Fri Dec 27 , 2024
    National: Vayve Mobility, a new age OEM (original equipment manufacturer) that has pioneered the concept of solar electric cars, in a landmark move, will showcase the much-awaited Eva, a compact electric car that will revolutionize the way India drives. The exclusive preview will happen at the Auto Expo in New Delhi between January 17 and […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved