
इदौर। राजेंद्र नगर क्षेत्र में क्लिनिक में डॉक्टर की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस खाली हाथ है। रात को पुलिस ने क्लिनिक सहित आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया। उधर, इस हत्या का एक चश्मदीद कंपाउंडर है। उसने आरोपियों के हुलिए के बारे में कुछ जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की कुंदन नगर के क्लिनिक में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की वजह अभी तक निकलकर सामने नहीं आई है। मौके पर मौजूद कंपाउंडर ने हमलावरों के चेहरे देखे थे। उसके अनुसार हमलावरों की उम्र 28 से 33 साल तक थी। एक बार वह सामने आएं तो वह उन्हें पहचान भी लेगा। उधर, डॉक्टर के परिजन को भी जैसे ही घटना की जानकारी लगी तो वे गुना से इंदौर आए। आज पुलिस परिजनों के बयान लेकर पता लगाएगी कि कही किसी से रंजिश या फिर कोई जमीनी अथवा अन्य किसी तरह का विवाद तो नहीं था।
हमलावर धराया
एमआईजी क्षेत्र में हुई चाकूबाजी में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एमआईजी पुलिस ने बताया कि नंदानगर मेन रोड चर्च के पास पीयूष पिता उमेश वर्मा, सोनू पिता शिवराम और जय निवासी नंदानगर पर चाकू से हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने लविश बरोड़ और आकाश के खिलाफ केस दर्ज किया था। लविश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि आकाश की तलाश जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved