img-fluid

MP: गेहूं-चावल से भरे दो ट्रकों में जबरदस्त टक्कर, हादसे में दोनों चालकों की मौत

December 28, 2024

कटनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni District) में तड़के सुबह एक भीषड़ सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। दो ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि गश्त में घूम रही हमारी टीम ने जैसे ही दुर्घटना की गाड़ी देखी तो तुरंत जानकारी दी और हम लोग क्रेन मशीन के साथ घटनास्थल पहुंचे। केबिन में फंसे दोनों शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।


ट्रक क्लीनर ने बताया कि चावल से माल लेकर उज्जैन से निकले थे। तभी बड़गांव के पास दूसरे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई है। दूसरा ट्रक पथरिया से आ रहा था। उसके क्लीनर को फ्रैक्चर के साथ गंभीर चोट आई है। फिलहाल मौके पर पंचनामा कार्रवाई के साथ दोनों बॉडी को बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों का इलाज भी हॉस्पिटल में करवाया गया है।

Share:

  • कल रात पौन घंटे में सवा इंच बारिश, ओले भी गिरे, सुबह फिर हुई बूंदाबांदी

    Sat Dec 28 , 2024
    तेज हवाओं और बादलों की गरज के साथ हुई धुआंधार बारिश- सड़कों पर पानी भराया- घंटों तक बिजली रही बंद उज्जैन। शहर में शक्रवार देर शाम 7:30 बजे से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई और ओले भी गिरे। करीब 45 मिनट तक पूरे शहर में बादलों की गरज और बिजली की कड़क के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved