img-fluid

केटी राम राव की बड़ी मुश्किलें, ED ने 55 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन किया जारी

December 28, 2024

डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी 2023 में हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला-ई रेस से जुड़ी कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में तेलंगाना के पूर्व मंत्री और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी राम राव को समन जारी किया है. ये मामला मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर आधारित है जिसमें केटी राम राव और उनके परिवार के कुछ बाकी सदस्य भी शामिल हैं.

रिपोर्ट के अनुसार यह मामला 55 करोड़ रुपये के भुगतान से जुड़ा हुआ है जो फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन के लिए किया गया था. आरोप है कि कुछ भुगतान बिना मंजूरी के विदेशी मुद्रा में किए गए थे. इस मामले में केटी राम राव के साथ उनकी बहन के. कविता का भी नाम सामने आया है. मामले में तेलंगाना पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पहले एफआईआर दर्ज की थी जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए की धाराओं के तहत सूचना रिपोर्ट दर्ज की.


इस मामले में केटी राम राव ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है. उनका कहना है कि 55 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया और फॉर्मूला-ई रेस आयोजकों ने इस भुगतान को स्वीकार किया है. हालांकि ED ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने बीआरएस सरकार और उसके नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस प्रकार के मामलों की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार ने जनता के पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया.

Share:

  • 'भारत रत्न के हकदार हैं मनमोहन, मोदी सरकार ने किया अपमान', निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार हुआ तो भड़के राहुल गांधी

    Sat Dec 28 , 2024
    नई दिल्ली: आर्थिक सुधारों के जनक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार (28 दिसंबर 2024) को निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार वाली जगह और स्मारक स्थल को लेकर राजनीति जोरों पर है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर पूर्व पीएम मनमोहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved