
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। इस बीच कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बयान देते हुए कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी 2100 रुपये महिला सम्मान योजना के तहत देने का वादा करती हैं। रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाता है और उसी योजना के तहत उन्ही की सरकार का एक विभाग अखबारों में इश्तिहार देता है कि ऐसी कोई योजना है ही नहीं और ऐसा कोई फॉर्म भी नहीं निकला है। इसका मतलब आतिशी झूठ बोल रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं कि इसी को लेकर उन्होंने दिल्ली के एलजी को शिकायत की थी। इसके बाद उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हुआ है। इसलिए कांग्रेस मजबूती से अकेले चुनाव लड़ेगी। मैं इतना बड़ा नेता नहीं हूं कि भाजपा मुझे मोहरा बनाए। अरविंद केजरीवाल की फितरत झूठ बोलने की है। संदीप दीक्षित का कहना है कि उन्होंने प्रवेश वर्मा के द्वारा पैसे बांटे जाने के मामले की भी शिकायत दिल्ली के उपराज्यपाल से की थी। बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की महिला सम्मान योजना विवादों में फंस गई है। कांग्रेस और बीजेपी ने इस योजना पर पहले ही सवाल खड़े किए थे। वहीं, दिल्ली के अफसरों ने भी अखबार में विज्ञापन देकर कहा था कि दिल्ली सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved