
नई दिल्ली: नया साल आने वाला है, ऐसे में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की निगाहें जनवरी 2025 में होने वाली महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी पर टिकी हुई हैं. बढ़ती महंगाई के बीच यह संभावित बढ़ोतरी उनके लिए राहत की खबर बन सकती है. हालांकि, यह बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़ों पर निर्भर करती है. यही वजह है कि इसे लेकर आधिकारिक घोषणा में देरी हो रही है.
महंगाई भत्ते का संशोधन हर 6 महीने में होता है, जो AICPI के आंकड़ों पर आधारित होता है. सरकार जनवरी-जून और जुलाई-दिसंबर के आंकड़ों की समीक्षा करती है और 12 महीनों के औसत AICPI के आधार पर DA बढ़ोतरी की घोषणा करती है.
उम्मीद की जा रही है कि जनवरी 2025 में DA में 3% की और बढ़ोतरी हो सकती है. AICPI के मौजूदा रुझानों के आधार पर, जो अक्टूबर 2024 में 144.5 तक पहुंच गया था और आगे बढ़ने की उम्मीद है, DA को 56% तक बढ़ाया जा सकता है. अगर यह बढ़ोतरी लागू होती है, तो इसका सीधा असर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी और पेंशन पर पड़ेगा.
उदाहरण के तौर पर इसे ऐसे समझिए कि जिन कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये है, उन्हें 540 रुपये का फायदा होगा. वहीं, 2,50,000 रुपये की अधिकतम सैलरी पाने वालों को 7,500 रुपये की बढ़ोतरी मिलेगी. पेंशनभोगियों को भी इसका लाभ मिलेगा, जिनकी पेंशन में 270 से 3,750 रुपये तक का इजाफा हो सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved