
लखनऊः उत्तर प्रदेश में संभल समेत कई जिलों में हो रही खुदाई पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश भर में कई जगह खुदाई हो रही है. मुख्यमंत्री आवास में भी एक शिवलिंग है, वहां भी खुदाई होनी चाहिए. यादव ने कहा कि पत्रकार आगे चलें मैं पीछे चलूंगा, ताकि आप लोग भाग न पाएं. अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी को उनकी रेखाएं दिखवा लेनी चाहिए कहीं उनके हाथ में विकास की नहीं, विनाश की रेखा है.
सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता के भविष्य के लिए मिलकर काम करना चाहिए. आज की पीढ़ी को नौकरी और रोजगार की जरूरत है, हर नौजवान काम करना चाहिए. आगरा की सड़क देश दुनिया की बेहतरीन सड़कों में हैं. सुखोई और मेराज विमान का टच डाउन भी कराया था. बाद में जिस सड़क पर प्रधानमंत्री का विमान उतरा वह भी सपा सरकार का डिजाइन था. जर्मनी यात्रा के दौरान मैंने वहां का डिजाइन देख कर यूपी में बनवाया था. देश का सबसे बेहतरीन म्यूजियम आगरा में बनने जा रहा था. सपा सरकार जाने के बाद काम वैसे का वैसा पड़ा हुआ है.
अखिलेश यादव ने कहा कि, दुनिया कहां पहुंच गई और हम कहां उलझे हुए हैं. हमें वोटिंग सिस्टम पर भरोसा डेवलप करना होगा. वैसे भी आजकल हम लोग खाली हैं. यूपी में 2027 में सत्ता परिवर्तन होगा. 2027 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. जर्मनी में सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम पर रोक लगाई है. हम हार जाएं लेकिन भरोसा होना चाहिए हम हार गए हैं, जीतने वाले को यह भरोसा होना चाहिए कि वह जीत गए हैं. जीतने वालों के चेहरे उतरे रहते है जिससे लगता है कुछ हेराफेरी की है. महाकुंभ में हम आयोजन के साथ है. जिसके हमने सवाल उठाए उसका सरकार ने रियलिटी चेक नहीं कराया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved