img-fluid

तूणमूल कांग्रेस का 26वां स्थापना दिवस, ममता बोलीं- लोगों के अधिकारों के लिए पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा

January 01, 2025

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को अपना 26वां स्थापना दिवस मनाया। पार्टी की स्थापना एक जनवरी 1998 को हुई थी। इस अवसर पर टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के लोगों के अधिकारों के लिए पार्टी का संघर्ष जारी है और भविष्य में भी जारी रहेगा।

ममता बनर्जी ने फेसबुक पर लिखा, ‘सबसे पहले मैं आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। इसके साथ ही आज हमारी पार्टी का स्थापना दिवस भी है। इस वर्ष के स्थापना दिवस के अवसर पर मैं आपके साथ अपना लिखा और संगीतबद्ध किया एक गीत साझा कर रही हूं। यह गीत प्रसिद्ध गायक इंद्रनील सेन ने गाया है। बंगाल के लोगों के अधिकारों के लिए हमारा संघर्ष जारी है और आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। जय हिंद! जय बांग्ला! वंदे मातरम! तृणमूल कांग्रेस जिंदाबाद! मां-माटी-मानुष जिंदाबाद।’


टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने लिखा, ‘टीएमसी देश और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए समर्पित है। मैं सभी टीएमसी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और बलिदान को सलाम करता हूं। वे हमारी पार्टी की रीढ़ हैं। नए साल में, आइए भविष्य के संघर्षों के लिए नए जोश के साथ तैयारी करें।’

1998 में स्थापित टीएमसी 2011 में वाम मोर्चा सरकार को हराने के बाद पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज हुई थी। इससे पहले 2001 और 2006 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को सफलता नहीं मिली थी। पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक महत्वपूर्ण शख्सियत ममता बनर्जी ने पार्टी को लगातार तीन बार सत्ता में पहुंचाया है, जिसमें 2021 के विधानसभा चुनावों में मिली शानदार जीत भी शामिल है।

Share:

  • MP: संभावना ट्रस्ट क्लिनिक के FCRA रजिस्ट्रेशन पर लगी पाबंदी हटाने अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू

    Wed Jan 1 , 2025
    भोपाल। भोपाल (Bhopal) गैस पीड़ितों (Gas Victims) को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने वाला संभावना ट्रस्ट क्लिनिक (Sambhavna Trust Clinic) के कर्मचारी और लाभार्थी ने बुधवार 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन (Indefinite Protest) शुरू कर दिया है। उनकी केंद्र सरकार (Central Government) से मांग है कि संभावना ट्रस्ट क्लिनिक पर फॉरेन कॉन्ट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट रजिस्ट्रेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved