img-fluid

‘चुनाव के नतीजे बताएंगे कौन किसका बाप’; रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर सौरभ भारद्वाज

January 06, 2025

नई दिल्‍ली । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) नेता सौरभ भारद्वाज(Leader Saurabh Bhardwaj) ने दिल्ली की सीएम आतिशी(CM Atishi) पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी(BJP leader Ramesh Bidhuri) के कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर तीखा हमला बोला है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव के जब नतीजे आएंगे तब पता चलेगा कौन किसका बाप है)। कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने रविवार को दिल्ली की सीएम आतिशी के सरनेम को लेकर टिप्पणी करके एक और विवाद खड़ा कर दिया।

रमेश बिधूड़ी ने कहा, “आतिशी, जो पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गई हैं। उन्होंने नाम बदल लिया। उन्होंने अपने पिता को भी बदल लिया है। केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाउंगा, (और अब) मार्लेना ने पिता बदल लिया। पहले वह मार्लेना थीं, अब वह सिंह बन गई हैं। यह उनका चरित्र है।”


आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी रविवार को भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी पर आतिशी के सरनेम वाले बयान को लेकर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “भाजपा नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। भाजपा नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गाली दे रहे हैं। दिल्ली की जनता एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। दिल्ली की सभी महिलाएं दिल्ली इसका बदला लेंगी।”

बिधूड़ी ने इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर ‘विवादित’ टिप्पणी करके एक और विवाद खड़ा कर दिया था। ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने ‘एक्स’ पर उनका वीडियो शेयर किया, जिसमें बिधूड़ी कहते नजर आ रहे हैं कि अगर भाजपा दिल्ली की सत्ता में आती है तो कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गालों जैसी हो जाएंगी।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर बिधूड़ी के कथित बयान पर बोलते हुए भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

वहीं, इस बीच कांग्रेस की नाराजगी के बाद बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बारे में अपने विवादित बयान पर रविवार को खेद जताया। बिधूड़ी ने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी राजद सुप्रीमो लालू यादव की टिप्पणियों के संदर्भ में की गई थी

भाजपा नेता ने कहा, मैंने यह बात लालू यादव की कही गई बातों के संदर्भ में कही है। कांग्रेस उस समय भी चुप रही, जब लालू यादव उनकी सरकार में मंत्री थे। अगर मेरी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं और मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।”

Share:

  • MP: रतलाम में दर्दनाक हादसा, इलेक्ट्रिक स्कूटी में विस्फोट के बाद लगी आग, 11 वर्षीय मासूम की मौत, 2 घायल

    Mon Jan 6 , 2025
    रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) इलेक्ट्रिक स्कूटी (Electric scooter) में जोरदार विस्फोट होने के बाद घर में भयानक आग (Terrible fire after Explosion.) लगने का मामला सामने आया है। इस दर्दनाक घटना में एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची (11 year old innocent girl) की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved