img-fluid

‘Bigg Boss 18’ : सलमान ने ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले के इस सदस्‍य की तारीफ

January 14, 2025

मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ (‘Bigg Boss 18’) के वीकेंड का वार पर सलमान खान (Salman Khan) ने घरवालों को एक टास्क दिया। इस टास्क में घर के हर एक सदस्य को उस एक सदस्य का नाम बताना था जिसे उनके हिसाब से ‘बिग बॉस 18’ के खत्म होने के बाद फेम मिलेगा या फिर शेम। सबसे पहले विवियन डीसेना आए। विवियन ने कहा कि उनके हिसाब से ‘बिग बॉस 18’ के खत्म होने के बाद अविनाश मिश्रा को बहुत फेम मिलेगा। इसके बाद ईशा सिंह आईं और उन्होंने रजत दलाल का नाम लिया।



अविनाश ने लिया इस सदस्य का नाम
अविनाश ने कहा कि उनके हिसाब से ‘बिग बॉस 18’ के खत्म होने के बाद विवियन को खूब सारा फेम मिलेगा। अविनाश बोले, “ये ऑलरेडी बहुत फेमस हैं। इनके पास बहुत फेम है, लेकिन मैं भी इस इंडस्ट्री का हूं और इनका जूनियर हूं। कहीं न कहीं मैंने भी इनके बारे में एक एरोगेंट वाली चीज सुनी है। एक होता है न कि रूड हैं, ये हैं, वो हैं…तो इनका ये जो अभी जो साइड देखने को लोगों को मिला है कि वो रियल में क्या हैं तो अब जो इनका फेम है वो दोगुना, दसगुना बढ़ने वाला है।”
सलमान ने अविनाश को टोका

सलमान ने अविनाश को टोकते हुए कहा, “विवियन को मैं बहुत अरसे से जनता हूं। विवियन जैसा है वैसा ही है। वो लगता है। आवाज की वजह से लगता होगा, लेकिन विवियन एरोगेंट नहीं है।” इस पर शिल्पा शिरोडकर ने रिएक्ट करते हुए कहा, “हां! सही बात है। वो न एरोगेंट है और न कभी एरोगेंट था।”

Share:

  • महाकुंभ 2025 : IIT मुंबई से एयरो स्पेस में इंजीनियरिंग के बाद बने हैं साधु

    Tue Jan 14 , 2025
    प्रयागराज। प्रयागराज (Prayagraj) में सोमवार से महाकुंभ का आगाज हो चुका है। इसमें शामिल होने के लिए तरह-तरह के संत और बाबा पहुंचे हैं। इन्हीं में से एक मसानी गोरख बाबा उर्फ आईआईटी बाबा (IIT Baba) हैं। जैसा इनके नाम से ही पता चलता है आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद बाबा बने है। इंजीनियरिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved