
इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण जल्द ही शुरू होगा और इंदौर आठवीं बार भी नम्बर वन की दौड़ में शामिल तो है, मगर इस बार उसका मुकाबला उन शहरों से होगा जो लगातार तीन सालों से स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग हासिल कर रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से नवी मुंबई और सूरत जैसे शहर शामिल रहे हैं। पिछले साल ही इंदौर को सूरत के साथ नम्बर वन का खिताब साझा करना पड़ा था। इस बार गोल्डन क्लब कैटेगरी में इंदौर को केन्द्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय, जो कि सर्वे करवाता है उसने शामिल किया है।
अभी इंदौर आई केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव रुपा मिश्रा ने इंदौर नगर निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़े प्रयासों को देखा और साथ ही देवगुराडिय़ा सहित कचरा ट्रांसफर स्टेशन, कचरा सेग्रीगेशन प्रोसेस, राजकुमार मिल सब्जी सहित गोबरधन प्लांट, जिससे सीएनजी गैस बनती है, को देखा और अधिकारियों को भी निर्देश दिए। विगत कई वर्षों से रूपा मिश्रा स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़ी हैं। उनका कहना है कि इस बार इंदौर को गोल्डन क्लब कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है और इस कैटेगरी में उन शहरों को रखा जाएगा, जो पिछले तीन सालों से लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप-10 कैटेगरी में रहे हैं। दरअसल, इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केन्द्रसरकार ने नए मापदण्ड बनाए हैं, जिसमें लगातार सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शहरों को अलग रखा गया है और इस श्रेणी में आने वाले प्रयासरत शहरों को अलग श्रेणी में, ताकि प्रतिस्पर्धा अच्छी हो सके। हालांकि बीते सालभर से इंदौर की स्वच्छता में गिरावट आई है।
हालांकि पिछले कुछ दिनों में इसमें काफी सुधार भी देखा गया। दरअसल, इंदौर निगम ने शहर को स्वच्छ करने के अलावा कचरा सेग्रीगेशन, कचरे से खाद, सीएनजी बनाने सहित जो नवाचार किए हैं उसकी बदौलत ही वह पिछले वर्षों में नम्बर वन के पायदान पर कायम रहा। हालांकि सातवां नम्बर वन का अवॉर्ड उसे सूरत के साथ साझा करना पड़ा और इस बार गोल्डन क्लब कैटेगरी में इंदौर का मुकाबला सूरत, नवी मुंबई जैसे उन शहरों से ही होगा, जो सर्वेक्षण में दूसरे-तीसरे-चौथे स्थान पर आते रहे हैं। इंदौर आई रुपा मिश्रा ने निगमायुक्त शिवम वर्मा सहित स्वच्छता से जुड़े सभी अधिकारियों से चर्चा की और राजकुमार मिल ब्रिज के नीचे बनाए एकता आत्मनिर्भर भारत केन्द्र भी पहुंचीं और वहा अनुपयोगी वस्तुओं से खिलौने बनाने वाली एक बच्ची के काम की सराहना करते हुए आयुक्त से कहा कि इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड समारोह में इस बच्ची को भी नई दिल्ली लेकर आना।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved