img-fluid

मां छत पर कपड़े सुखा रही थी…खेलते-खेलते बच्ची गिरी…मौत

January 16, 2025

  • आजाद नगर क्षेत्र में मैकेनिक के घर हुआ हादसा… अन्य जगह भी मौतों के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे

इंदौर। आजाद नगर इलाके में छत से गिरने से बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस समय वह छत से गिरी उस दौरान छत पर उसकी मां कपड़े सूखने के लिए डालने गई थी। मां का बच्ची से ध्यान हटा और बच्ची खेलते हुए बालकनी तक चली गई और गिर गई। आजाद नगर पुलिस ने बताया कि 3 साल की कनक पिता सरवन मालवीय की मौत हो गई। कनक के पिता सरवन मैकेनिक हैं।

वह काम पर गए थे। कनक की मां कविता छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी। वह कनक को भी साथ लेकर गई थी। कविता का ध्यान तार पर कपड़े डालने में था, इस बीच कनक खेलते हुए बालकनी के पास चली गई और गिर गई। चोटें आने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां कल रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सरवन और कविता का एक 6 साल का बेटा कान्हा और एक बेटी कनक थी। सरवन का परिवार दूसरे शहर का रहने वाला है। वे तीन साल पहले ही इंदौर आकर किराए से रह रहे हैं। जब कनक की इलाज के दौरान मौत हुई, तब डॉक्टरों ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा, लेकिन परिवार की पोस्टमार्टम कराने की मर्जी नहीं थी।


नाबालिग ने जहर खाकर दी जान
एक नाबालिग ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि मानपुर क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग को इलाज के लिए क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस पता लगा रही है कि उसने जहर क्यों खाया।

Share:

  • रनवे की मरम्मत की अनुमति मिली नहीं और इंदौर में रात की उड़ानें बंद करा दी

    Thu Jan 16 , 2025
    इंदौर एयरपोर्ट मैनेजर का कारनामा… करोड़ों का नुकसान… देश के प्रमुख एयरपोर्ट पर ठंड के मौसम में कोहरे के कारण उड़ानों को डायवर्ट करने के लिए इंदौर को बनाया जाता है अलटरनेट एयरपोर्ट, इसलिए मार्च से पहले काम शुरू होना मुश्किल इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर एयरपोर्ट पर अधिकारियों की अदूरदर्शिता उड़ानों के नुकसान का कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved