img-fluid

कानून व्वस्था पर करारा तमाचा है बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुआ हमला – कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़

January 16, 2025

मुंबई । कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ (Congress MP Varsha Gaikwad) ने कहा कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुआ हमला (Attack on Bollywood actor Saif Ali Khan) कानून व्वस्था पर करारा तमाचा है (Is big slap on Law and Order) ।


वर्षा गायकवाड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इस निर्लज्ज हमले से बेहद स्तब्ध हूं। मुंबई में क्या चल रहा है? बांद्रा में ऐसा होना चिंता का विषय है। ऐसे में आम आदमी कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकता है? आए दिन हम मुंबई और एमएमआर में बंदूक हिंसा, डकैती, चाकूबाजी की घटनाओं के बारे में सुनते हैं और सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। हमें जवाब चाहिए।”

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि सैफ अली खान के घर में घुसकर चोरों ने उन पर रात को जानलेवा हमला किया। चाकू घोंपकर उन्हें घायल कर दिया। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये सब खबर सुनकर मन बहुत दुखी होता है कि अगर इस देश में सेलीब्रेटी सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों का क्या होगा? कभी सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हो जाती है, कभी सैफ अली खान को चाकू घोंप दिया जाता है, वहीं बाबा सिद्दीकी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जाती है।
महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। इस मामले में सीएम देवेंद्र फडणवीस को संज्ञान लेना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और लोग डरे हुए हैं कि अगर सैफ अली खान के घर में चोर घुसकर चाकू से हमला कर रहे हैं तो फिर किसी झुग्गी-झोंपड़े में घुसकर तो कभी भी किसी को मारा जा सकता है। ऐसी घटनाओं पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है।

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि प्रतिभाशाली कलाकार सैफ अली खान पर हमला कथित तौर पर एक व्यक्ति ने किया था, जो चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा था। हाथापाई के दौरान उन्हें मामूली चोट आई। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले की जांच करेगी और आरोपी की मंशा क्या थी, उसका पता लगाएगी। इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया और उन्हें सुबह 3:30 बजे लाया गया। उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर छह बार चाकू से हमला किया गया और उसमें दो गहरे वार शामिल हैं। यह हमला रीढ़ की हड्डी के करीब है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ है। गुरुवार तड़के 2 बजे चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया। सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है। उनके घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं। ऐसे में उनके घर में चोरी करने की घटना काफी हैरान करने वाली है।

Share:

  • अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ हमला बेहद शर्मनाक - शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

    Thu Jan 16 , 2025
    मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ हमला (Attack on actor Saif Ali Khan) बेहद शर्मनाक है (Is extremely Shameful) । सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की है। शिवसेना यूबीटी नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved