img-fluid

मोरक्को: प्रवासियों को ले जा रही नाव समुद्र में पलटी, 40 से ज्यादा पाकिस्तानियों की मौत

January 17, 2025

इस्लामाबाद। मोरक्को (Morocco) के पास समुद्र (Sea) में एक प्रवासी नाव के पलटने (Capsize Migrant ship) से बड़ा हादसा हो गया। स्पेन पहुंचने की कोशिश कर रहे इस नाव में 80 प्रवासी सवार थे, जिनमें से 40 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों (More than 40 Pakistani nationals) की मौत हो गई। यह जानकारी पाकिस्तानी अधिकारियों और प्रवासी अधिकार समूह वॉकिंग बॉर्डर्स ने दी है।

वॉकिंग बॉर्डर्स के मुताबिक, हादसे में कुल 50 से ज्यादा प्रवासी डूब सकते हैं। इस नाव ने 2 जनवरी को मॉरिटानिया से अपनी यात्रा शुरू की थी, जिसमें 66 पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे। मोरक्को के अधिकारियों ने एक दिन पहले इसी क्षेत्र से 36 लोगों को बचाया था। बचाव के दौरान कई लोग जीवित पाए गए, जिन्हें दखला के पास एक शिविर में रखा गया है।


पाकिस्तानी दूतावास की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय इस घटना के बाद सक्रिय हो गया है। मोरक्को स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने बचाव कार्यों में मदद के लिए एक टीम दखला भेजी है। पीड़ितों और जीवित बचे लोगों को सहायता देने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। संकट प्रबंधन इकाई को भी सक्रिय कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistani Prime Minister Shahbaz Sharif) ने इस घटना को बेहद दुखद बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मानव तस्करी जैसे घिनौने अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विदेश मंत्रालय को तीन मुख्य निर्देश दिया। आइए जानें क्या ?

मानव तस्करी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन
प्रधानमंत्री शरीफ ने मानव तस्करों और एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने इसे निर्दोष नागरिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ बताया और ऐसे मामलों पर रोक लगाने की बात कही।

प्रवासियों की स्थिति और संघर्ष
इस हादसे ने प्रवासियों की दुर्दशा को फिर से उजागर किया है। प्रवासी अपने देशों में रोजगार और सुरक्षा की तलाश में खतरनाक रास्तों से यूरोप पहुँचने की कोशिश करते हैं। यह घटना मानव तस्करी और इन जोखिम भरे सफरों की बढ़ती समस्याओं की ओर इशारा करती है।

Share:

  • 334 न्यायिक पद सृजन मामले में J&K सरकार को झटका, SC ने कहा- हाईकोर्ट का आदेश बाध्यकारी

    Fri Jan 17 , 2025
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जम्मू-कश्मीर सरकार (Jammu and Kashmir Government) की जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख हाईकोर्ट (Ladakh High Court) के उस आदेश के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया जिसमें हाईकोर्ट (High Court) ने जम्मू-कश्मीर अथॉरिटी (J&K Authority) को 60 दिनों के भीतर 334 न्यायिक पद सृजित करने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved