
इंदौर। प्रशासन द्वारा गोपाल मंदिर में हुई राजशाही शादी के बाद अधिकारियों को तो सजा दे दी गई, इनकी गलती का खामियाजा गोपाल मंदिर परिसर अब भी भुगत रहा है, जहां-तहां गंदगी पटी हुई है, वहीं जिस परिवार की शादी यहां आयोजित की गई, उसका सामान जहां-तहां बिखरा पड़ा है। गोपाल मंदिर में शादी के बाद फैले कचरे और झूठन को लेकर प्रकाश में आए मामले पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए उक्त परिवार पर 10 हजार का स्पाट फाइन किया, लेकिन अब भी परिवार द्वारा लाया गया सामान नहीं उठ सका है।

परिसर में अब भी पेड़ों से नीचे रंगोली सजी है, वहीं शादी का झूठन डस्टबीन में भरा पड़ा है। ज्ञात हो कि उक्त परिवार ने माफी अधिकारी से मिलीभगत कर आयोजन किया। साथ ही पूरे मंदिर परिसर को सजाने और टेंट-तम्बु लगाने के लिए किलों से छलनी भी कर दिया, जिसे देखकर अब पुरातत्व विभाग भी कार्रवाई के मूड में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved