img-fluid

फार्म हाउस से टैंकर चोरी करने वाले धराए, टैंकर को काटकर स्क्रैप बना दिया

January 17, 2025

इंदौर। फार्म हाउस से गैस का टैंकर चोरी करने वाले और फिर उसे काटकर स्क्रैप बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। हातोद पुलिस ने बताया कि बीते दिनों चंद्रशेखर उर्फ चंदू निवासी इमलीपुरा (बड़वानी) ने एक सेकंडहैंड टैंकर खरीदा था। उसने टैंकर टिल्लू यादव निवासी सगवाल हातोद के फार्म हाउस पर खड़ा कर दिया था, लेकिन वहां से चंद्रशेखर का टैंकर चोरी हो गया। पुलिस ने उसकी तलाशी के लिए करीब 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और अन्य साक्ष्य जुटाए।


इशके बाद टैंकर चोरी के मामले में पुलिस ने जितेंद्र सोलंकी निवासी भांगिया, कमलसिंह निवासी मगरखेड़ा, समीर खान निवासी जूना रिसाला, ताहिर शाह निवासी देवास, शकील शाह, आयुष निवासी ग्राम सगवाल और रघुवीरसिंह चौहान को पकड़ा। बताया जा रहा है कि आरोपी आयुष के पिता के फार्म हाउस पर टैंकर खड़ा था। उसने मोहल्ले के रघुवीर और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर गैस टैंकर चोरी करवाया और देवास के ताहिर को बेच दिया। ताहिर ने कबाड़ी शकील को टैंकर बेचा और शकील ने उसे काटकर उसके पाट्र्स बेचने का प्रयास किया।

Share:

  • मोबाइल कॉल डिटेल में कई एजेंटों के नाम, धार की महिला की भी तलाश

    Fri Jan 17 , 2025
    कई तरह की ड्रग्स के साथ पकड़ाए गोलू खान के धार के गुर्गो से पूछताछ में हुआ खुलासा इंदौर। गुजरात की जेल में बंद गोलू खान के दो गुर्गो को क्राइम ब्रांच ने कई तरह की ड्रग्स के साथ पकड़ा था। इनके मोबाइल की कॉल डिटेल से इंदौर के कई एजेंटों के नाम का खुलासा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved