
नई दिल्ली । सैफ अली खान (saif ali khan)पर उनके घर में घुसकर किए गए हमले के बाद अब तक हमलावर का पता(address of the attacker) नहीं लग पाया है। हालांकि, अब एक नई तस्वीर सामने (a new picture surfaced)आई है और कहा जा रहा है कि संदिग्ध ने पकड़े जाने से बचने के लिए अपना हुलिया बदल लिया था और सुबह 8 बजे तक वहीं बांद्रा पुलिस स्टेशन के करीब ही घूमता रहा था।
सैफ अली खान पर गुरुवार रात हुए जानलेवा हमले के बाद अब तक हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि, उसे पकड़ने के लिए 20 टीमें बनाई गई है, लेकिन अब तक अटैक करने वाले का पता नहीं लग पाया है। जहां इस घटना के कुछ ही घंटे बाद सीसीटीवी फुटेज में घुसपैठिये की पहली झलक दिखी, वहीं अब एक नई तस्वीर सामने आई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर संदिग्ध ने पकड़े जाने से बचने के लिए कपड़े बदल लिए। इतना ही नहीं, कहा ये भी जा रहा है कि वह वहीं बांद्रा पुलिस स्टेशन के आसपास की सुबह 8 बजे तक चक्कर काटता रहा था।
करीना कपूर ने इस मामले में दर्ज कराया बयान
बता दें कि करीना कपूर ने सैफ अली खान पर हुए इस अटैक मामले में बांद्रा पुलिस में अपना बयान भी दर्ज कराया है। करीना का ये बयान पुलिस अधिकारियों के सामने शुक्रवार को दर्ज किया गया है।
एक शख्स लकड़ी की छड़ी और एक लंबा ‘हेक्सा ब्लेड’ लेकर भागता दिखा
खबर है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को अरेस्ट करने के लिए पुलिस ने 20 टीम बनाई है और उसकी तलाश के लिए मुखबिरों के अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है। ये जानकारी खुद पुलिस अधिकारियों ने दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस इमारत के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिसमें एक शख्स लकड़ी की छड़ी और एक लंबा ‘हेक्सा ब्लेड’ लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है।
रात दो बजकर 33 मिनट पर सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक का चेहरा
अधिकारियों ने बताया कि रात दो बजकर 33 मिनट पर सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इमारत की छठी मंजिल पर सीढ़ियों से उतरते समय वह भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल गमछा पहने हुए दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध उस सीसीटीवी फुटेड में उनके घर नंगे पैर घुसा था जबकि भागते वक्त उसने जूते पहन रखे हैं। दूसरी गौर करने वाली बात ये है कि जब वो ऊपर जा रहा था तो उसका बैग भरा हुआ नजर आ रहा था, लेकिन भागते समय बैग खाली दिख रहा है।
12वीं मंजिल पर उस अपार्टमेंट में सो रहे थे सभी
ये हमला गुरुवार रात करीब 2:30 बजे सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित एक्टर के अपार्टमेंट में उनके छोटे बेटे जेह के कमरे के बाहर हुआ। उस वक्त सैफ, उनकी वाइफ करीना कपूर, चार साल का बेटा जेह और आठ सा का तैमूर समेत पूरा परिवार अपने पांच हाउस हेल्प के साथ 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में था।
हमलावर को पकड़ने के लिए मुखबिरों की मदद
एक अधिकारी ने बताया कि फुटेज और अन्य सुरागों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि हमलावर ने भागने से पहले कपड़े बदले होंगे। पुलिस ने घर में काम करने वाली एलियामा फिलिप, घरेलू सहायकों, बिल्डिंग के गार्ड के बयान दर्ज किए हैं और कुछ लोगों से पूछताछ की है। खबर है कि मामले में अबतक 40 से 50 लोगों से पूछताछ की गई है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जांच दल हमलावर को पकड़ने के लिए मुखबिरों की मदद ले रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved