
नई दिल्ली । अमेरिका (America)के सबसे बुजुर्ग सांसद बर्नी सैंडर्स(Congressman Bernie Sanders) ने एक बार फिर से H-1B वीजा प्रोग्राम(H-1B Visa Program) को निशाने पर लिया है। 83 वर्षीय बर्नी ने H-1B वीजा प्रोग्राम पर सवाल उठाते हुए एक नया कानून पेश किया है। इस कानून की वजह से विदेशी वर्कर्स को नौकरी पर रखना महंगा हो जाएगा। सैंडर्स का कहना है कि H-1B का मुख्य काम अच्छी वेतन वाली अमेरिकी नौकरियों पर विदेशों से कम वेतन वाले हजारों मेहमान मजदूरों को रखना है, जिन्हें अक्सर गिरमिटिया नौकरों के तौर पर देखा जाता है।
बर्नी सैंडर्स ने सीनेट में जो संशोधन पेश किया है, वो लेकन रिले एक्ट में जोड़ा जाना प्रस्तावित है। अमेरिका के सबसे बुजुर्ग सांसदों में से एक बर्नी ने कहा, “H-1B प्रोग्राम का मुख्य मकसद सबसे बेहतर और प्रतिभाशाली लोगों को नौकरी देना नहीं है, बल्कि इससे अमेरिकी नौकरियों को कम वेतन वाले हजारों मेहमान मजदूरों से बदलना है। ये विदेशी कर्मचारी अक्सर गिरमिटिया मजदूरों जैसे होते हैं। विदेशी कर्मचारियों को रखना जितना सस्ता होगा, बड़ी कंपनियों के अरबपति मालिक उतना ज्यादा पैसा कमाएंगे।”
H-1B वीजा की फीस बढ़ाने का प्रस्ताव
संशोधन पेश करते हुए सैंडर्स ने बताया कि इसके जरिए H-1B वीजा के लिए कंपनियों द्वारा दी जाने वाली फीस को दोगुना किया जाएगा। इससे हर साल 370 मिलियन डॉलर की कमाई होगी, जिसका इस्तेमाल हर साल लगभग 20 हजार अमेरिकी छात्रों को स्कॉलरशिप देने के लिए किया जा सकेगा। इस स्कॉलरशिप को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ और दूसरे जरूरी क्षेत्रों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को दिया जाएगा। फिलहाल बर्नी सैंडर्स के जरिए पेश किया गया संशोधन कानून नहीं बना है।
बर्नी सैंडर्स ने कहा कि ये संशोधन इस बात को भी सुनिश्चित करेगा कि कंपनियां H-1B कर्मचारियों को कम वेतन न दे सकें। इसके लिए प्रीवेलिंग वेज को स्थानीय औसत वेतन के बराबर लाया जाएगा। सैंडर्स ने कहा, “H-1B प्रोग्राम अगर सच में सबसे बेहतर और प्रतिभाशाली के लिए है, तो इसका इस्तेमाल अमेरिकी स्किल वर्कर्स के वेतन को कम करने के लिए नहीं होना चाहिए। मेरा संशोधन ऐसा करने से रोकेगा।”
इस संशोधन से कंपनियां अमेरिकी कर्मचारियों को निकालकर उनकी जगह H-1B कर्मचारियों को नहीं रख पाएंगी। सैंडर्स ने कहा कि बड़े पैमाने पर छंटनी करने वाली कंपनियों को अमेरिकी कर्मचारियों की जगह विदेशी कर्मचारियों को रखने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved