
इंदौर। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन निगम प्रशासन एवं पुलिस बल एवं निगम की रिमूवल टीम द्वारा यातायात को सुगम बनाने हेतु संयुक्त कार्रवाई की गई।

झोन क्रमांक 17 के अंतर्गत बाणगंगा ब्रिज के यादव पेट्रोल पम्प तक सामान जब्त किया गया एवं 2 ट्रक सामान जप्त किया 60 से अधिक टी शेड और 28 से अधिक चढ़ाव हटाया।
कुल 86 एवं 5 टू व्हीलर एवम 1 कार जप्त की गई। एसडीएम नारायण सिंह बड़कुल एवं जोनल अधिकारी नरेंद्र कुरील एवं ट्रैफिक टी आई सीमा भण्डारी, हेड कास्टेबल नानूराम चावड़ा, नगर निगम स्टाफ एवं पुलिस बल उपस्थिति रहा।

रिमूवल की टीम द्वारा होमगार्ड का बाल के द्वारा यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया गया एवं रोड के दूसरी तरफ करीब 200 चेतावनी दी ओर दुकानदारों को अवैध कब्जे को हटाने हेतु एनवासमेंट मुनादी के निर्देश दिये गए जिससे आम जन स्वेच्छा से भी अतिक्रमण हटा रहे हे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved