img-fluid

मजहब और सियासत को अलग रखें; अमानतुल्लाह की सभा पर क्‍यों भड़कीं कांग्रेस प्रत्याशी

January 19, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi)का ओखला विधानसभा क्षेत्र (Okhla Assembly Constituency)मुस्लिम बहुल इलाका (muslim majority area)है। आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) ने यहां से अपने वर्तमान विधायक अमानतुल्लाह खान (MLA Amanatullah Khan)को एकबार फिर चुनावी मैदान में उतारा, वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक मोहम्मद आसिफ खान की बेटी अरीबा खान को प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद इस सीट की लड़ाई काफी रोचक हो गई है। इस बीच शनिवार को कांग्रेस उम्मीदवार अरीबा, AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह की एक हरकत पर भड़क गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर अपना गु्स्सा जाहिर किया।


दरअसल शुक्रवार रात को अमानतुल्लाह खान ने इलाके के जसोला गांव में स्थित गौसिया मस्जिद में जाकर अपना चुनाव प्रचार किया था, इसी बात से अरीबा नाराज हो गईं और उन्होंने मजहब और सियासत को अलग रखने की नसीहत देते AAP प्रत्याशी के ऐसा करने पर नाराजगी जताई।

इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए अरीबा खान ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और उसके साथ लिखा, ‘मस्जिद की पाकीज़गी को सियासत से बचाएं। अमानतुल्लाह का मस्जिद के अंदर चुनाव प्रचार करना न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि मस्जिदों की पाकीज़गी और इबादतगाह की गरिमा का भी मज़ाक है।’

आगे उन्होंने लिखा, ‘मस्जिद इबादत और रूहानियत की जगह है, न कि सियासी एजेंडा चलाने का मंच। जो लोग मस्जिद में सियासी प्रचार करते हैं, वे इस मुकद्दस जगह की अहमियत को भूल रहे हैं। मजहब और सियासत को अलग रखना जरूरी है। मस्जिदें इबादत के लिए हैं, न कि वोट मांगने के लिए।’

वीडियो में अरीबा ने कहा, ‘कल रात एक बहुत ही अफसोसजनक वाकिया सामने आया। जसोला गांव की गौसिया मस्जिद के अंदर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान साहब ने एक पॉलिटिकल प्रोग्राम कराया है। बहुत तकलीफदेह बात है, मस्जिद जो अल्लाह का पाक घर है, जहां पर अल्लाह हू अकबर कहा जाता है, वहां केजरीवाल जिंदाबाद और अमानतुल्लाह जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

आगे उन्होंने कहा, ‘वहां आम आदमी पार्टी के झंडे लगाए गए, गले में पटके पहनाए गए। ये बहुत ही तकलीफ का मुकाम है कि ऐसी जगह पर एक ऐसे आदमी के लिए वोट मांगा जा रहा है, जो वक्फ बोर्ड पर गबन कर गया और एक ऐसे लीडर के लिए वोट मांगा जा रहा है, जिसने कोविड के दौरान मरकज पर ताला लगवा दिया था। इसका जवाब जनता अपनी अदालत में भी देगी और इंशा अल्लाह, अल्लाह की अदालत में भी इसका फैसला जरूर होगा।’

इससे पहले मस्जिद में प्रचार करने पहुंचे अमानतुल्लाह खान ने अपने प्रचार के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘ओखला विधानसभा के गौसिया मस्जिद, जसोला गांव में अवाम से मुलाकात की। आपका भरोसा ही मेरी हिम्मत है।मैं वादा करता हूँ कि हर समस्या का हल निकालकर ओखला को तरक्की की नई मिसाल बनाऊंगा।’

Share:

  • Budget 2025: हेल्थ सेक्टर में सबसे बड़ी मांगों में नंबर-1 पर ये डिमांड, बजट में क्या चाहिए?

    Sun Jan 19 , 2025
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का बजट-2025 (Budget-2025) आने वाले है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2025 को अपना 8वां बजट पेश करेंगी और इस बार तमाम सेक्टर्स के साथ हेल्थ सेक्टर को भी मोदी सरकार के बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. इनमें स्वास्थ्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved